
टीवी की फेमस एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) इन दिनों मालदीव में सावन (Sawan) का भरपूर आनंद ले रही है। वेकेशन एन्जॉय कर रही सुरभि सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी हॉट तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं। फिल्मी एक्टिंग के साथ साथ अपने हॉट अंदाज के लिए भी खूब जानी जाती हैं।
टीवी अभिनेत्री सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) अपनी स्टाइलिश फोटो से इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। अकसर उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते देखे जा सकते हैं।


हालही में एक्ट्रेस ने मालदीव (Maldives) के समंदर किनारे एक शानदार फोटोशूट करवाया है। सुरभि ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। सुरभि चंदना (Surbhi Chandna Maldives Photos) की इन फोटो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं ।
सुरभि चंदना का बिकिनी (Surbhi Chandana in Bikini) अवतार देख फैंस दीवाने हो रहे हैं। सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) ने मालदीव से अपनी तस्वीरें शेयर की है। जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज नजर आ रहा है।
सुरभि चंदना की ये मोस्ट ग्लैमरस तस्वीरें (Most Glamorous Photos) फैन्स और सेलेब्स को खूब पसंद आ रही हैंं। खुले बाल और गजब के मेकअप में सुरभि काफी सुंदर लग रही है। सुरभि ने अलग-अलग पोज़ में तस्वीरें खिंचवाई है । हर अदा में सुरभि कमाल ही लग रही हैं ।
इन तस्वीरों में पूल में बैठकर ब्रेकफास्ट का आनंद उठा रही हैं । इन तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा: ‘This Morning Before i Check i decided to take a Dip in the Ocean only to Come back to a surprise planned…’ (आज सुबह चेक आउट करने से पहले मैंने समुद्र में डुबकी लगाने का फैसला किया केवल सरप्राइज प्लान से वापस आने के लिए )। इस पोस्ट को अब तक 4,13, 892 लाइक व 4856 कमैंट्स आ चुके हैं। इन फोटोज पर अर्जित तनेजा (Arjit Taneja) ने भी ‘अच्छा’ लिखकर कमेंट किया है।
सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) कई धारावाहिक में आ चुकी है नजर:
सुरभि चंदना ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ‘क़ुबूल है ‘ ‘इश्कबाज’ ‘दिल बोले ओबेरॉय’ जैसे टीवी धारावाहिको में नजर आ चुकी है। फिलहाल वह कलर्स टीवी (Colors TV) के नागिन 5 (Naagin 5) पर बानी शर्मा की भूमिका में नजर आई। अब ये शो ऑफ एयर हो गया है। हाल ही में वो शरद मल्होत्रा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आईं हैं।