महानिदेशक पुलिस भूपेन्द्र सिंह को भावभीनी विदाई दी

DGP Bhupendra Singh को भावभीनी विदाई दी
DGP Bhupendra Singh को भावभीनी विदाई दी

जयपुर । महानिदेशक पुलिस भूपेन्द्र सिंह (DGP Bhupendra Singh) को बुधवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक भव्य समारोह में परम्परागत रस्म अदा करते हुए पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने उनकी कार को परम्परागत रूप से रस्सों से खींचकर भावभीनी विदाई दी।

पुलिस मुख्यालय में सिंह को आरएसी की एक टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदा किया।इससे पूर्व महानिदेशक पुलिस कार्यालय में उन्होंने कार्यभार महानिदेशक एम एल लाठर को सौंपा।
महानिदेशक पुलिस अपराध लाठर, अतिरिक्त महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था सौरभ श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने परम्परागत तरीके से रस्सा खींचकर उन्हे विदाई दी।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

भूपेन्द्र सिंह DGP Bhupendra Singh ने अपने विदाई समारोह में उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सवा साल के पुलिस महानिदेशक के पद पर रहते हुए उन्होंने अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाने का प्रयास किया। इस कार्य में राज्य सरकार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण, पुलिसकर्मी तथा आमजन का भी वांछनीय सहयोग प्राप्त हुआ।

उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस की देशभर में गरिमामय पहचान है। इस महिमा को बनाये रखने के लिए पुलिस कर्मियों को सदाचरण के साथ सदैव तत्पर रहने की जरूरत है। उन्होंने अपने सेवाकाल के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि पुलिस विभाग के सभी अधिकारियो ने उनके साथ हमेशा सहयोगात्मक व्यवहार रखा।


भूपेन्द्र सिंह DGP Bhupendra Singh ने पुलिस मुख्यालय में मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से व्यक्तिगत मिलकर उन्हें सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने पुलिस मुख्यालय में कार्यरत 42 सफाई कर्मियों को शॉल भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *