जयपुर। जिला कलक्टर (District Collector) राजन विशाल ने गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति (District Health Committee) की बैठक में मुखबिर योजना (Informer Scheme) के बैनर का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भ्रूण लिंग परीक्षण (Fetal Sex Test) रोकने के कार्य में आमजन की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से मुखबिर योजना का होर्डिंग्स के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, (जयपुर द्वितीय) डॉ. हंसराज भदालिया, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. सुरेंद्र गोयल, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. निर्मल जैन, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. पुष्पा चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक रिचा सारस्वत, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक मनीषा शर्मा सहित चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
भ्रूण लिंग परीक्षण (Fetal Sex Test) की सत्य सूचना पर मिलेगी तीन लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि:
उल्लेखनीय है कि पीसीपीएनडीटी (PCPNDT) अधिनियम के प्रावधानों के तहत भ्रूण लिंग परीक्षण (Fetal Sex Test) करना या करवाना अथवा सहयोग करना या विज्ञापन करना कानून अपराध होता है। भ्रूण लिंग परीक्षण (Fetal Sex Test) संबंधी सूचना टोल फ्री नंबर 104 या 108 या व्हाट्सएप नंबर 9799997795 पर दी जा सकती है। इस योजना के तहत भ्रूण लिंग परीक्षण की सत्य सूचना पर तीन लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है।