
बांसवाड़ा। जिले में सौन्दर्य के सभी पैमानों पर खरा उतरने एवं तलाशने का जो मंच जिला प्रशासन से संजोया उसे माही महोत्सव (Mahi Mahotsav) की तीसरे और आखिरी दिन मिस्टर और मिस माही प्रतियोगिता (Mr. and Miss Mahi Competition) ने बखूबी अंजाम दिया।
नेहल गाँधी बनी मिस माही और मोहित सोनी बने मिस्टर माही:
युवाओं में लोकप्रिय एवं सबसे आकर्षक प्रतियोगिता में बांसवाड़ा (Banswara) निवासी मोहित सोनी मिस्टर माही और घाटोल निवासी नेहल गाँधी मिस माही चुनी गई। मिस्टर माही में सिद्धांत चौधरी उपविजेता एवं मिस माही में तीर्था चौहान उपविजेता घोषित हुई। मिस्टर माही वर्तमान में उच्च शिक्षा में अध्ययनरत हैं और मिस माही नेहल इंटीग्रेटेड बी.एड.कर रही हैं।


आयोजन संयोजक डॉ मनोज पंड्या ने बताया कि प्रतियोगिता (Mr. and Miss Mahi Competition) कुल तीन चरणों में आयोजित हुई। सौन्दर्य और प्रतिभा को तलाशने के लिए फर्स्टराउंड में रैम्प पर वाक एवं खुद की प्रेजेंट करने का था। सेकंड राउंड प्रतिभागी की नैसर्गिक रचनात्मक प्रतिभा को उजागर करने का मंच था जिसमे प्रतिभागियों ने सोलोसोंग, डांस, कविता , वौइस्आर्टिस्ट आदि रूप में खुद को पेश किया। दोनों राउंड में पुरुष एवं महिला वर्ग में टॉप पांच को तीसरे राउंड में व्यक्तित्त्व की गंभीरता और किसी भी विषम से विषय परिस्थिति में खुद को कैसे निकाले, इस विषय पर काफी रोचक और ज्ञानपरक प्रश्न पूछे गए जिन्होंने प्रतिभागियों (Mr. and Miss Mahi Competition) को सोचने पर विवश किया और अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित किया जैसे-आपकी नज़र में जीवन में सबसे बड़ी प्रसन्नता क्या है? आप सबसे अधिक किससे इम्प्रेस हैं? एवं क्यों? अगर आपको किसी अन्य प्लेनेट पर जाने का चांस मिलता है तो आप ऐसी कौनसी एक वस्तु साथ ले जाना चाहेंगे और क्यों?
सौन्दर्य प्रतियोगिताओं (Mr. and Miss Mahi Competition) का क्या औचित्य है? युवा वर्ग पर आज सबसे बड़ा प्रेशर क्या और कैसे ? यदि आपको एक दिन के लिए देश का प्राइम मिनिस्टर बना दिया जाए तो सबसे पहला काम क्या करेंगे और क्यों? आपके जीवन में ट्रेडिशन और मॉडर्निटी में किसे चुनेंगे और क्यों ? यदि आपको जिले का कलेक्टर एक दिन के लिए बना दिया जाए तो सबसे पहले आप क्या काम करना चाहेंगे और क्यों? आप मिस्टर माही या मिस माही क्यों बनना चाहते हो? किस प्रोफेशन में सबसे ज्यादा वेतन मिलना चाहिए? आप वर्तमान में जीवित कौनसा शख्स बनना चाहोगे और क्यों? जिले के टूरिज्म को आगे बढाने के लिए आपके क्या विचार हैं? यदि आपको झूठ और हिंसा में किसी एक को चुनना हो तो किसे चुनोगे और क्यों?
आपकी नज़र में स्कूल -कॉलेज में कौनसा विषय सबको कम्पलसरी पढाना चाहिए और क्यों? देश के सच्चे हीरो आप किसे मानते है और क्यों? क्या स्कूल /कॉलेज कैम्पस में मोबाइल बेन करना चाहिए,हाँ/नहीं,,और क्यों? सुन्दरता या ब्यूटी से आप क्या अर्थ समझते हो ?
सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्ज़रपीजे और दिव्या ने किया मोहित:
कार्यक्रम में बतौर निर्णायक रूप में आमंत्रित सोशल मीडिया की उभरती सनसनी और सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्ज़र पीजे और दिव्या उपाध्याय ने अपनी प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। परिणाम की घोषणा करने से पूर्व दोनों ने कार्यक्रम का समां बाँधा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में बांसवाड़ा महारावल जगमाल सिंह ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, एसडीएम विजेश पंड्या, एसडीएम प्रकाश ,नगरपरिषद् सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी, उपजिला प्रमुख डॉ. विकास बामनिया, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सूर्यवीर सिंह उपस्थित रहे एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
डॉ प्रीति आमेटा गोविन्द गुरु कॉलेज ,डॉ ओ पी सचदेव असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, ख्यात रंगकर्मी सतीश आचार्य,सोशल मीडिया सेंसेशन और मीडिया इन्फ्लूएन्ज़र पीजे और दिव्या उपाध्याय। आयोजन में गोविन्द गुरु कॉलेज के राजेश खज्जा, न्यू लुक कॉलेज की हिना जैन,पीयूष उपाध्याय, लियो कॉलेज के पवन पुरोहित एवं दोनों कॉलेज के विद्यार्थियों ने पूरे आयोजन को बखूबी संभाला। कार्यक्रम का संचालन अरावली कॉलेज की फैकल्टी हनी सोनी एवं न्यू लुक गर्ल्स कॉलेज की फैकल्टी डॉ आर्ची आशीष राव ने किया।