जयपुर। निदेशालय गृह रक्षा (Home Guards Department) द्वारा गृह रक्षा स्वयं सेवकों (Home Guard) के 3842 (सीमा गृह रक्षा के 297 एवं शहरी गृह रक्षा के 3545) पदों पर नामांकन के लिए 12 जनवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 को रात्रि 12.00 बजे तक ऑन लाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। इसके लिए आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास एवं न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 35 वर्ष होना आवश्यक है।
इस सम्बंध में उप महासमादेष्टा गृह रक्षा विजय सिंह भाम्भू ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया हेतु निर्धारित परीक्षा स्थल पर पंजीकरण एवं प्रमाण-पत्रों (जो भी लागू हो) जांच की जाकर शारीरिक दक्षता परीक्षा (च्म्ज्) एवं शारीरिक माप-तौल परीक्षण (च्ैज्) आयोजित करने के पश्चात् सफल अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्राप्तांक एवं विशेष योग्यता के प्राप्तांकों की गणना की जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके आधार पर योग्यता सूची तैयार कर स्वयं सेवकों के नामांकन के लिए चयन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी गृह रक्षा विभाग (Home Guards Department) राजस्थान (Rajasthan) की विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन ई-मित्र के माध्यम से विभागीय वेबसाईट https://recruitment2. rajasthan.gov.in पर कर सकते है।