41 वाँ भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला: नई दिल्ली के प्रगति मैदान में राजस्थान मण्डप नए रूप-रंग के साथ शुरू, राजसीको के चेयरमैन ने किया उद्घाटन

भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में इस वर्ष की थीम ‘‘वोकल फोर लोकल, लोकल फोर ग्लोबल’’ के अनुरूप राजस्थान मंडप (Rajasthan Pavilion) नए रूप-रंग के साथ प्रारंभ हुआ।
भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में इस वर्ष की थीम ‘‘वोकल फोर लोकल, लोकल फोर ग्लोबल’’ के अनुरूप राजस्थान मंडप (Rajasthan Pavilion) नए रूप-रंग के साथ प्रारंभ हुआ।

जयपुर। नई दिल्ली (New Delhi) के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में सोमवार को शुरू हुए चौदह दिवसीय भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (International Trade Fair of India) में इस वर्ष की थीम ‘‘वोकल फोर लोकल, लोकल फोर ग्लोबल’’ के अनुरूप राजस्थान मंडप (Rajasthan Pavilion) नए रूप-रंग के साथ प्रारंभ हुआ।

राजस्थान मंडप (Rajasthan Pavilion) का उद्घाटन राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसीको) (Rajasthan Small Industries Corporation (RAJSICO)) के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने किया। मेला के पहले दिन ही राजस्थान मंडप (Rajasthan Pavilion) राजस्थानी कला और संस्कृति के प्रतीक रूप में दर्शकों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना रहा।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उद्घाटन के अवसर पर राजीव अरोड़ा ने कहा कि व्यवसाय जगत और जनता के बीच राजस्थान राज्य सरकार के कार्यक्रमों और नीतियों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड (राजसीको) ने प्रगति मैदान मे जो राजस्थान पवेलियन (Rajasthan Pavilion) स्थापित किया है वह देश विदेश से आए व्यापारियों और दर्शकों के लिए राजस्थान को समझने और वहां निवेश करने के नए अवसरों को समझने का मौका प्रदान करेगा।

राजसीको की प्रबंध निदेशक डॉ. मनीषा अरोड़ा ने कहा कि इस बार ट्रेड फेयर में आरएसआईसी के साथ-साथ रीको, बीआईपी और उद्योग विभाग भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि B2B और B2C घटकों के साथ यह अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला सबसे बड़े एकीकृत व्यापार मेलों में से एक हैं जिसमें भारत के लगभग सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इस मेगा आयोजन में भाग ले रहे हैं।

राजस्थान मण्डप (Rajasthan Pavilion) के निदेशक दिनेश सेठी ने बताया कि मंडप में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से व्यापार मेले में भाग लेने आये उद्यमियों द्वारा लगभग 27 स्टालों का प्रदर्शन किया है। जिसमें राजस्थान के विश्व प्रसिद्व हस्तशिल्प उत्पादों को विशेष रूप से देश-विदेश में धूम मचाने वाली राजस्थानी हस्तशिल्प (Rajasthani handicraft) वस्तुओं में लाख की चूड़ियाॅ, महिलाओं के श्रृंगार के विविध आईटम्स, टैैक्सटाईल्स का सामान, चद्दरे और मोजड़ियों के उत्पादों के स्टाॅल शामिल है।

मंडप के मुख्य द्वार पर राजस्थान पर्यटन (Rajasthan Tourism) द्वारा एक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया है जिसमें प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को प्रदर्शित किया गया है। मंडप (Rajasthan Pavilion) स्थल पर रीको, रूड़ा और राजस्थली द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसमें प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा उद्योगों और हैंडीक्राफ्ट को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों का विवरण प्रदर्शित किया है।

उद्घाटन के अवसर पर राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा पारंपरिक नृत्यों का प्रदर्शन किया और अपनी कला का सजीव प्रदर्शन कर आगंतुकों को अपनी ओर खूब आकर्षित किया। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में राजस्थान मंडप (Rajasthan Pavilion) के उद्घाटन के दिन विशेष अतिथियों में स्लोवाकिया के राजदूत महामहिम राबर्ट मैक्सियन, अफगानिस्तान के उप राजदूत कादिर शाह, केन्या के राजनायिक पैट्रिक ओमिनियो सहित व्यापार और फिल्म जगत की कई हस्तियों ने भ्रमण किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *