जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के REET लेवल-2 की परीक्षा (REET Exam 2021) को रद्द करने के फैसले के बाद भाजपा (BJP) ने बयान जारी कर कहा रीट पेपर लीक (REET Paper Leak Case) मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलन जारी रहेगा।
भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि, राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने यह फैसला लिया है कि हम रीट लेवल 2 परीक्षा (REET Exam 2021) को निरस्त करते हैं और निरस्त करने के उपरान्त 62 हजार पदों पर भर्ती करने का काम करेंगे। राजस्थान की सरकार ने रीट परीक्षा के संदर्भ में यह निर्णय लिया है, लेकिन भाजपा राजस्थान की यह मांग शुरूआत से है और अभी भी है और आगे भी रहेगी कि रीट पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए।
इस परीक्षा पेपर लीक मामले में जिनकी भी संदिग्ध भूमिका है सभी की जांच होनी चाहिए और दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए। इस मामले में सभी गुनहगार जेल जाने चाहिए, इसलिए रीट (REET Exam 2021) के मामले की सीबीआई से जांच कराना जरूरी है।
हमारी यह भी मांग है कि सरकार अपने निर्णय अनुसार रीट के 62 हजार पदों की भर्ती जारी रखे, ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। रीट पेपर लीक मामले (REET Exam 2021) की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय किए गए आगामी कार्यक्रम यथावत हैं, जिसको लेकर 8 फरवरी को जयपुर (Jaipur) में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे भाजपा विधायकों का धरना होगा और 10 फरवरी को युवा मोर्चा का जेल भरो आंदोलन और अन्य सभी मोर्चो के आंदोलन यथावत रहेंगे।