जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरूवार को सीकर (Sikar) से देश के करोडो किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 14 वीं किस्त भेजी। इस दौरान देश के नौ करोड से ज्यादा किसानों के खाते में 17 हजार करोड से ज्यादा की राशि बटन दबाकर ट्रांसफर की। इसके अलावा पीएम मोदी ने वर्चुअल रूप से प्रदेश के 7 मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास (Foundation Stone), 6 एकलव्य विद्यालय और सवा लाख किसान समृद्धि केेंद्र का लोकार्पण भी किया।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का सांवली सर्किल स्थित सभास्थल पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश उपाध्यक्ष सीआर चौधरी, सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती और भजनलाल शर्मा सहित अन्य नेताओं ने साफा बांधकर और हल भेंट करके शेखावाटी की धरा पर स्वागत अभिनंदन किया।
प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजीत सिंह रंधावा के संघ विरोधी और गीता पर दिये गए आपत्तिजनक बयान पर पलटवार किया। जोशी ने कहा कि संघ वो चीज है जो मंदबुद्धि को भी बुद्धि देने का काम करता है। संघ सांसो को व्यायाम कराने वाली संस्था है। भगवद गीता हमारी मां है और मां का अपमान देश कतई नहीं सहेगा। जो लोग संस्कृति पर हमला करते हैं उन्हे जनता आगामी 2023 के विधानसभा चुनावों में सबक जरूर सिखाएगी।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि शेखावाटी की धरती गौरवशाली धरती है। शेखावाटी की माटी ने देश को दो दो उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरोसिंह शेखावत और मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड के रूप में दिये हैं। सीकर की धरती पर अन्नदाता किसान आज प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करने आया है। प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के रूप में पहला कोई एैसा प्रधानमंत्री आया है, जिसने किसानों के हित में लाखों करोडो की लागत से परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। फसल बीमा योजना को सरल बनाने का काम हो, बीज खाद्य पर मिलने वाली सब्सिडी की चिंता हो या फसल को मंडी तक पहुचंाने की चिंता पहले किसी प्रधानमंत्री ने नहीं की। मोटे अनाज को श्री अन्न के रूप में विश्व के बाजार से जोड़ने की अनूठी पहल मोदी सरकार ने ही की है। प्राकृतिक आपदा से फसल खराबे की स्थिति में 50 प्रतिशत के बजाय 33 प्रतिशत फसल खराबे पर ही मुआवजा मिलने का जो कानून में संसोधन हुआ वह भी प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की ही देन है।
प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि किसान सम्मान निधि का हजारों करोड रूपया सीधे किसान के खाते में भेजने का काम करके मोदी सरकार ने किसानों को आर्थिक सक्षम बनाया है। सीकर की धरती वीरों की धरती है, सीकर के चौधरी रामनारायण ने मेवाड की धरती से सन 1922 के बेगू-बिजोलिया आंदोलन में विजय सिंह पथिक के साथ मिलकर आंदोलन का नेतृत्व किया था। गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज राजस्थान का किसान, युवा और महिला गहलोत सरकार से पूरी तरह तंग है। वादाखिलाफी और असुरक्षा की भावना से प्रदेश में चिंता का माहौल है। किसान कर्जमाफी के नाम पर किसानों से वादाखिलाफी करने वाली इस सरकार के सामने गंगानगर का किसान सोहनलाल कडेल चींख चींख कर सवाल करता रहा कि मेरा कसूर क्या था। लेकिन इस गूंगी बहरी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगती।