
जयपुर। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति (Rajasthan Nurses Joint Sangharsh Samiti) के प्रांतीय आह्वान पर आज गोविंदगढ़ ब्लॉक नर्सेज संयुक्त समिति के तत्वाधान में नर्सेज की 11 सूत्री मांगों (11Point Demands) को लेकर ब्लॉक के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप जिला चिकित्सालय चौमूं पर नर्सेज द्वारा सुबह 8 बजे से 10 तक 2 घंटे के लिए गेट मीटिंग व विरोध प्रदर्शन किया गया ।
सचिव सही राम चौधरी ने बताया कि प्रदेश संघर्ष समिति के सदस्य के के यादव, राजेंद्र मीणा, यजुवेंद्र यादव, कैलाश गुर्जर, जयपुर जिला संयोजक अनेश सैनी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।


ब्लॉक संयुक्त समिति के संयोजक देवदत्त शर्मा ने संघर्ष के आगामी चरणों पर विस्तार से चर्चा की एवं ब्लॉक के सभी नर्सेज साथियों से आह्वान किया कि नर्सेज की 11 सूत्री मांगों (11 Point Demands) को लेकर दिनांक 4 अगस्त को s.m.s. हॉस्पिटल के गेट नंबर 3 पर ब्लॉक गोविंदगढ़ नर्सेज की तरफ से सामूहिक धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक नर्सेज साथियों को उपस्थित होना है।
इस अवसर पर रिदकरण सोनवाल ,बुद्धि प्रकाश मीणा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अमित सैनी, प्रदेश संघर्ष समिति सदस्य प्रवीण सैनी, सचिव सहीराम चौधरी ,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश डबरिया, सहसंयोजक सुनीता टाक ,सुमन कुमावत , लक्ष्मी नारायण कुमावत ,बजरंग लाल शर्मा ,राजेश शर्मा , अमिताभ महला , सुरेंद्र शर्मा , शकुंतला शर्मा ,मुकेश चौधरी , सुमन कुमावत, संगीता , दीपमाला , सरोज कुलदीप एवं अन्य नर्सेज साथी उपस्थित रहे।