सीकर (हरिओम कुमावत)। श्रीमाधोपुर (Shrimadhopur) मे शनिवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन (Samadhan Foundation) के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) की मांग को लेकर उपखण्ड कार्यालय तक रैली (Rally) निकाली गई। इसके बाद उपखण्ड अधिकारी को राष्ट्रपति (President) , प्रधानमंत्री (Prime Minister) व मुख्यमंत्री (Chief Minister) के नाम ज्ञापन प्रेषित कर जनसंख्या विस्फोट से उत्पन्न संसाधन की किल्लत, सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरण संकट द्वारा देश को बचाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) की मांग की गई।
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन (Jansankhya Samadhan Foundation) के प्रदेश सचिव भागीरथ सिंह भावरिया ने कहा कि बढती आबादी घटते संसाधन की परिस्थितिजन्य हालत को देखते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) समय की जरूरत है.प्रदेश सचिव ने दुनिया के विकसित देशो का उदाहरण देते हुए गुणवता युक्त जीवन स्तर के लिए जन संख्या नियंत्रण जरूरी है।
कार्यक्रम संयोजक विशाल बोहरा ने बताया कि आज महामण्डलेश्वर ओंकारदास, सतगीरी महाराज, संरक्षक डॉक्टर माधव सिंह व अध्यक्ष दिनेश शर्मा व संयोजक महेन्द्र सिंह शेखावत के आतिथ्य मे श्याम मंदिर परिसर मे सभा का आयोजन किया । भारत माता की जय, वन्देमातरम, हम दो हमारे दो सबके दो, जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) लागू करो नारे लगाते हुए विभिन्न बाजारो से रैली निकालने हुए उपखंड कार्यालय तक पहुंच कर उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर जनसंख्या विस्फोट से उत्पन्न संसाधन की किल्लत, सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरण संकट द्वारा देश को बचाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) की मांग की गई।
इस अवसर पर नागरमल लोकनाथका, रामजीलाल शर्मा, प्रहलाद सोमानी,राजेंद्र बोहरा, पूर्व पार्षद चेतन खांडल, गणेश बागडवा, आशुतोष शास्त्री, सेवा निवृत्त शिक्षक सत्य नारायण सैन, अभाविप (ABVP) के क्षितीज पारीक, गौतम जागिड, गौरव सैनी, महेन्द्र बबेरवाल,मोहन कुमावत, दिलीप सिंह शेखावत, एडवोकेट विजय शर्मा, विहिप (VHP) के मुकेश शर्मा, विहिप के उमाशंकर ठठेरा, अजय मिश्रा,आदि उपस्थित हुए।
इस अवसर पर आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए तहसील अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया की 9 जुलाई आनलाईन सेमिनार, 10 को भारत माता पूजन, 11 को वृक्षारोपण (plantation), 12 को जन जागरूकता अभियान (public awareness campaign) , 13 को स्वच्छता अभियान (Cleanliness campaign) , 14 को संत सानिध्य सम्पर्क व 15 को प्रबुद्ध जन सम्पर्क कार्यक्रम रखा गया । अतं मे जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिला आईटीसैल प्रभारी पुरुषोत्तम शर्मा कंचनपुर ने आभार प्रकट किया ।