
जयपुर । नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब (Constitution Club) में दुर्घटना मुक्त ड्राइवर्स को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करने के लिए राज्य सड़क परिवहन उपक्रम संघ (State Road Transport Undertaking Association) की तरफ से हीरोज ऑन द रोड़ सम्मान (Heroes on the Road Award) समारोह का आयोजन किया गया।
इस सम्मान के लिए देशभर से 42 ड्राइवर्स को चुना गया जिन्होंने अपने सेवा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही और दुर्घटना नहीं की और लगातार बस के यात्रियों को उनकी मंजिल तक सुरक्षित पहुंचाया हैं।


राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मान समारोह में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (Rajasthan Road Transport Corporation) की बस के ड्राइवर सियाराम चौधरी को हीरोज ऑन द रोड अवॉर्ड (Heroes on the Road Award) से सम्मानित किया गया। सियाराम चौधरी ने पिछले 34 साल से आरएसआरटीसी में बस चालक की सेवाएं दे रहे हैं। सियाराम चौधरी ने अपनी सेवा के दौरान पूर्ण रूप से दुर्घटना मुक्त सेवाएं प्रदान की है।
नई दिल्ली में राजस्थान रोडवेज के मुख्य प्रबंधक पवन कटारा ने बताया कि राजस्थान पथ परिवहन निगम सुरक्षा मानकों का बखूबी से पालन करता है तथा रोड सुरक्षा के लिए राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) हमेशा से अग्रणी रहा है, इसलिए इस बर्ष राष्ट्रीय स्तर पर हीरोज ऑन द रोड अवॉर्ड (Heroes on the Road Award) से राजस्थान परिवहन निगम की बस के चालक सियाराम चौधरी को सम्मानित किया गया है।