जयपुर। राजस्थान नाथ समाज (Rajasthan Nath Samaj) का प्रदेश स्तरीय नाथ महासंगम (State level Nath Mahasangam) रविवार 16 अप्रेल 2023 को विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में प्रदेशाध्यक्ष ईश्वर योगी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसमें प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेश दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश से भी समाजबन्धुओं ने भाग लिया।
रामकिशोर योगी अध्यक्ष आरक्षण संघर्ष समिति राजस्थान नाथ समाज ने बताया की नाथ जोगी (योगी) समाज के हजारों की संख्या में समाज (Rajasthan Nath Samaj) बन्धु इक्टठा होकर सरकार के सामने विभिन्न मांगे रखी। इसमें मुख्य मांग गुरू गौरखनाथ कल्याण बोर्ड का गठन तथा वैशाखी पूर्णिमा पर गौरखनाथ प्रकटय दिवस पर अवकाश एवं राजनीति में भागीदारी की मांग रखी।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री (Chief Minister) के सलाहकार दूदू विधायक बाबुलाल नागर थे । समाज (Rajasthan Nath Samaj) के लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा समाज की मांगो से अवगत करवाया। नागर ने अपने उद्बोधन में कहा की गुरू गौरखनाथ ने सम्पूर्ण विश्व में आध्यात्मिक का प्रचार कर जन कल्याण के कार्य किये है जिससे समाज में नई उर्जा का संचार हुआ तथा गुरू गौरखनाथ के बताये गये रास्ते पर चलकर अनेक महात्माओं, संतों ने सम्पूर्ण भारतवर्ष में जन कल्याण एवं समाज के उत्थान का कार्य कर रहे है। बाबुलाल नागर ने नाथ समाज की मांगों को लेकर समाज के प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री से मिलकर समाज की मांगों की पैरवी करने का आश्वासन दिया ।
कार्यक्रम में नाथ सम्प्रदाय के मुख्य मंहत श्री श्री 1008 श्री शिवनाथ महाराज, श्री श्री 1008 डॉ. विलाश नाथ महाराज, श्री श्री 1008 श्री बालकनाथ महाराज सांसद अलवर, श्री श्री 1008 श्री शम्भूनाथ रावल, प्रकाश दास महाराज, लक्ष्मण नाथ महाराज हिगवा आश्रम दौसा सहित 25 महात्माओं का सानिध्य मिला।
कार्यक्रम हजारों की संख्या में समाज (Rajasthan Nath Samaj) बन्धु उपस्थित रहे। जिस प्रकार अन्य समाजों के बोर्ड जैसे ज्योतिबा फुले बोर्ड, चर्मकार बोर्ड व रजक बोर्ड, देवनारायण बोर्ड, केशकला बोर्ड, माटी कला बोर्ड, गड़िया लुहार बोर्ड, तेजाजी बोर्ड आदि बोर्डों का गठन किया गया है लेकिन गुरू गौरखनाथ कल्याण बोर्ड का गठन अब तक नहीं किया गया है। जिसकी मांग पिछले 15 वर्षों से नाथ समाज करता आ रहा है। बोर्ड का गठन होता है तो पिछड़े समाज का उत्थान होगा।