जयपुर। शिक्षा मंत्री (Education Minister) डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा है कि राज्य प्रशासनिक सेवा प्रशासन के रीढ़ की हड्डी है और गुड गवर्नेस का आधार है। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के मॉडल स्टेट राजस्थान (Model State Rajasthan) के सपने को पूरा करने में एवं योजनाबद्ध विकास के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा (State Administrative Service) के योगदान को अहम बताया।
डॉ. कल्ला शनिवार को आर.ए.एस. क्लब में आयोजित अखिल भारतीय राज्य नागरिक एवं प्रशासनिक सेवा महासंघ (All India State Civil and Administrative Services Federation) के 16 वें अधिवेशन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे । जहाँ देशभर से आये राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों (Administrative Officers) ने प्रशासनिक सुधारों को लेकर एक मंच पर मंथन किया ।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि फेडरेशन के अंतर्गत संचालित हो रही गतिविधियों से राज्य के प्रशासनिक अधिकारी (Administrative Officers) अन्य राज्यों में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं, प्रशासनिक गतिविधियों से परिचित होते हैं और प्रशासनिक व्यवस्थाओं, कुशलताओं और चुनौतियों को एक दूसरे के साथ साझा करते है ।
डॉ. कल्ला ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों (Administrative Officers) की भारतीय प्रशासनिक सेवा की तर्ज़ पर टाईम स्केल, विदेश ट्रेनिंग प्रोग्राम,एक्सपोज़र विजिट, पदोन्नति के अवसर दिये जाने पर पुरज़ोर बल दिया और मुख्यमंत्री के समक्ष इन मुद्दों को रखने का आश्वासन दिया।
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि आम जन के भविष्य में सुधार की ज़िम्मेदारी राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों के कंधों पर होती है। उन्होंने आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव बजाड को देश भर के राज्य प्रशासनिक अधिकारियों (Administrative Officers) को एक साथ एक मंचपर लाने और राजस्थान (Rajasthan) को इसकी मेज़बानी का अवसर देने पर खुशी जाहिर की ।
कार्यक्रम में यूडीएच विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा ने राज्य प्रशासनिक सेवा का महत्व बताते हुए उनके साथ अपने अनुभव साझा किए। उल्लेखनीय है कि इस अधिवेशन के दौरान ’सहकारी संघवाद के नए प्रतिमान में भारतीय गणतंत्र के 75 वें वर्ष में केन्द्र-राज्य संबंध और विकासशील शासन संरचना में एस सी एस अधिकारियों की भूमिका’ तथा ’सिविल सेवकों के दृष्टिकोण में धीरे-धीरे बहाव – आगे का रास्ता’ विषय पर चर्चा की गई।
16 वें अधिवेशन के मौक़े पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद (Rajasthan Administrative Service Council) के द्वारा तैयार स्मारिका का विमोचन शिक्षा मंत्री और अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। स्मारिका के माध्यम से पाठक महासंघ के संगठनात्मक ढाँचे, गतवर्षों में विभिन्न राज्यों में आयोजित अधिवेशनों से जुड़ी झलकियाँ, विद्वानों के लेख आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
कार्यक्रम में आवासन आयुक्त (Housing Commissioner) पवन अरोड़ा, अखिल भारतीय राज्य नागरिक एवं प्रशासनिक सेवा महासंघ अध्यक्ष डॉ. जीबन चक्रवर्ती, महासचिव शिवदुलार सिंह, आरएएस एसोसिएशन (RAS Association) के अध्यक्ष गौरव बजाड और अन्य पदाधिकारीं उपस्थित थे ।