
जयपुर। रामबाग पोलो ग्राउंड (Rambagh Polo Ground) में शनिवार को बेहद रोमांचक और सांसे अटकाने वाला प्रदर्शन मैच 6-6 की बराबरी पर समाप्त हुआ। एनआरआई क्लब-21 (NRI Club-21) और राजस्थान पोलो क्लब के बीच हुए कड़े मुकाबले में दोनों टीमों ने कुल 12 गोल कर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।
रामबाग पोलो क्लब (Rambagh Polo Club) में जोश और उत्साह के चरम के बीच राजस्थान पोलो क्लब (Rajasthan Polo Club) की ओर से अश्विनी शर्मा ने 3, प्रताप कानोता ने 1 और शुभम गुप्ता ने 2 गोल किए। वहीं एनआरआई क्लब (NRI Club-21) की ओर से विक्रमादित्य सिंह बरकाना ने 2, डीनू धनकड़ ने 2 और लांस वाटसन ने 2 गोल किए। मैच समाप्त होने तक दोनों टीमें 6-6 गोल पर बराबर रही।


एनआरआई क्लब 21 (NRI Club-21) की ओर से हिलाली नूरदीन, विक्रमादित्य सिंह बरकाना, डीनू धनकड और प्रताप कानोता ने मोर्चा संभाला तो राजस्थान पोलो क्लब की ओर से सुश्री डायमंड, शुभम गुप्ता, अश्विनी शर्मा और लांस वाटसन ने कमान संभाली। मैच के अंपायर महाकीरत सिंह रहे।
बेहद खुश नजर आए क्लब (NRI Club-21) के आवेदक:
एनआरआई क्लब 21 (NRI Club-21) की सदस्यता के आवेदकों में से 80 फीसदी लोग ऐसे थे, जिन्होंने पहली बार पोलो मैच में देखा था। ऐसे में उनकी उत्सुकता और कौतूहल देखते ही बन रहा था। उससे भी ज्यादा खुशी इस बात की थी कि बिना किसी टिकट और शुल्क के आवेदकों को मैच देखने का अनूठा मौका मिला। आगामी दिनों में ऐसी कई इवेंट जयपुरवासियों का मनोरंजन करेंगी।
आवेदकों में उत्साह और जोश के लिए रखा प्रदर्शन मैच:
आवासन आयुक्त और एनआरआई क्लब-21 (NRI Club-21) के अध्यक्ष पवन अरोड़ा ने बताया कि प्रताप नगर में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड और राज आंगन सोसाइटी द्वारा मिलकर विकसित किए जाने वाले एनआरआई क्लब-21 जयपुर ही नहीं प्रदेश का सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त क्लब तैयार हो रहा है। क्लब के आवेदकों में उत्साह और जोश बनाए रखने के लिए यह प्रदर्शन मैच खेला गया।
आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा क्लब:
अरोड़ा ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय मापदंडों के आधार पर विकसित होने वाले एनआरआई क्लब (NRI Club-21) में आगामी 6 महीनों में अल्फ्रेसको रेस्टोरेंट संचालित होने लगेगा और जल्द ही पूरा क्लब बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि क्लब में 25 कमरे बनाए जाएंगे, जहां स्पॉर्टस सुविधाओं के साथ, ऑल वेदर स्विमिंग पूल और अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि निजी सहभागिता के आधार पर ही यहां साज-सज्जा, फर्नीचर्स सहित जरूरी सुविधाएं विकसित कर एनआरआई क्लब-21 (NRI Club-21) को विकसित किया जाएगा।
मैच के आयोजन की मुख्य अतिथि पद्म श्री, प्रथम महिला ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल (Rajasthan Sports Council) की चेयरमैन कृष्णा पूनिया रहीं, जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर पुलिस महानिदेशक (Director General of Police) उमेश मिश्रा और प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास कुंजीलाल मीणा रहे। इस दौरान क्लब की सदस्यता के लिए आवेदन कर चुके सभी आवेदक, राज आंगन सोसाइटी के निवासी और आवासन मंडल के कार्मिकों ने सपरिवार मैच का आनंद उठाया।