मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने भी चौपाटी पर उठाया स्ट्रीट फूड का लुत्फ, आवासन आयुक्त को फोन कर गुणवत्ता युक्त स्ट्रीट फूड व व्यवस्थाओं पर दी बधाई

मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फरहा खान मानसरोवर स्थित चौपाटी (Chowpatty) पर पहुंची और स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाया।
मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फरहा खान मानसरोवर स्थित चौपाटी (Chowpatty) पर पहुंची और स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाया।

जयपुर । राजस्थान हाउसिंग बोर्ड (Rajasthan Housing Board) द्वारा बनाई गई चौपाटी ना केवल आमजन को लुभा रही है बल्कि सेलिब्रिटीज को भी रास आने लगी है। मशहूर कोरियोग्राफर (Choreographer) और फिल्म निर्देशक (Film Director) फरहा खान मानसरोवर स्थित चौपाटी (Chowpatty) पर पहुंची और स्ट्रीट फूड (Street Food) का लुत्फ उठाया। उन्होंने कहा कि देशभर में किसी सरकारी संस्था द्वारा इस तरह का नवाचार नहीं देखने को मिला।

फरहा खान ने चौपाटी (Chowpatty) से ही आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा को फोन करके ना केवल इस नवाचार के लिए बधाई दी बल्कि गुणवत्ता युक्त स्ट्रीट फूड को भी सराहा। उन्होंने कहा कि यदि इसी तरीके के प्रयोग अन्य राज्यों की सरकारें भी करें तो बड़ी फूड चेन कंपनी भी देखती रह जाएंगी।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) और स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के नेतृत्व में आमजन को उनके आसपास के क्षेत्र में गुणवत्ता युक्त स्ट्रीट फूड व मनोरंजन उपलब्ध कराने के जयपुर (Jjaipur) के प्रताप नगर और मानसरोवर में चौपाटी (Chowpatty) जैसा नवाचार किया गया है।

गौरतलब है कि विगत वर्षों में बुधवार नीलामी उत्सव, ई-बिड सबमिशन एवं ई-ऑक्शन जैसे नवाचारों के जरिये 16 हजार से अधिक अधिशेष सम्पत्तियों के निस्तारण, कोचिंग हब, विधायक आवास, मुख्यमंत्री जन आवास योजना, एआईएस एवं एसएस रेजीडेंसी, जयपुर चौपाटी (Jaipur Chowpatty) जैसी परियोजनाओं तथा प्रशासनिक सुधार के सफल प्रयासों के चलते राजस्थान आवासन मण्डल ने नई पहचान कायम कर स्कॉच गोल्ड अवॉर्ड- 2022 (Scotch Gold Award-2022) भी हासिल किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *