टांटियावास टोल कर्मियों की गुंडागर्दी: छोटी सी बात पर चालक को कार से खींच कर की मारपीट, बचाव में आई पत्नी को भी नहीं बक्शा, राहगीरों ने बीच बचाव कर बड़ी मुश्किल से छुड़ाया

मंगलवार को टोल कर्मचारियों (Tantiawas toll Plaza) ने छोटी सी बात पर ही पत्नी के सामने ही कार चालक पति को कार से बाहर निकाल कर बेरहमी से पिटाई कर दी।
मंगलवार को टोल कर्मचारियों (Tantiawas toll Plaza) ने छोटी सी बात पर ही पत्नी के सामने ही कार चालक पति को कार से बाहर निकाल कर बेरहमी से पिटाई कर दी।

जयपुर। आए दिन अव्यवस्थाओ व झगड़े फसाद को लेकर सुर्खियों में रहने वाले एन एच-52 स्थित टांटियावास टोल प्लाज़ा (Tantiawas toll Plaza) के कर्मचारियों की गुंडागर्दी (Hooliganism) का एक और मामला सामने आया है। मंगलवार को टोल कर्मचारियों ने छोटी सी बात पर ही पत्नी के सामने ही कार चालक पति को कार से बाहर निकाल कर बेरहमी से पिटाई कर दी। राहगीरों व वाहन चालकों ने बीच बचाव कर बड़ी मुश्किल से कार चालक को छुड़ाया।

पीड़ित के एल कुमावत ने बताया कि मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे अपनी पत्नी के साथ जयपुर जा रहा था। टांटियावास टोल (Tantiawas Toll Plaza) पर वाहनों का जाम लग रहा था। करीब 15 मिनट से अधिक खड़े रहने के बाद भी जब लाईन चालू नही हुई तो मैंने पास में खड़े टोल कर्मी से स्वयं को पत्रकार होना बताकर यातायात चालू करने के लिए कहा तो टोल कर्मी ने मुझे धमकी देकर कहा कि तेरे जैसे पत्रकार रोज आते है व गाली गलौच करना चालू कर दिया। मैंने मना किया तो उस टोल कर्मी ने आवाज देकर अपने अन्य साथियों को और बुला लिया और करीब 10-15 टोल कर्मीयो ने मिलकर मेरे को पकडकर जबरन गाडी से बाहर खींच लिया और मेरे साथ मारपीट करना चालू कर दिया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

तब गाड़ी में बैठी मेरी पत्नी ने गाडी से उतर कर मुझे छुडाने का प्रयास किया तो इनमें कुछ टोल कर्मीयो (Tantiawas Toll Plaza) ने मेरी पति को गाड़ी से उतरने नही दिया और मेरी पत्नी के साथ छेडछाड करने लग गये और उसने बचने का प्रयास किया तो इन लोगो ने धारधार हथियार से मेरी पत्नी पर वार अंगुली को चोटिल कर दिया।

पीड़ित ने बताया कि इन लोगो ने मुझे व मेरी पत्नी को गन्दी गन्दी गालियां भी निकाली। मारपीट होते देख राहगीरों व अन्य वाहन चालकों ने मुझे छुड़ाया। पीड़ित ने मामले के सूचना थाने पर दी। सूचना मिलते ही पी सी आर मौके पर पहुंची।

पीड़ित ने चौमूं थाने में टोल कर्मियो के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में त्वरित मामला दर्ज कर एक टोलकर्मी को हिरासत में लिया है। थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि एक टोलकर्मी अनूप शर्मा निवासी थाना बसेड़ी धौलपुर को गिरफ्तार किया गया है। मामले में अग्रिम अनुसन्धान जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *