खंडेला-पलसाना मार्ग पर बड़ा हादसा: भीषण वाहन दुर्घटना में 10 लोगों की मौत, तीन वाहनों में जबरदस्त भिड़ंत

खंडेला-पलसाना मार्ग पर शाम साढ़े चार बजे के लगभग तीन वाहनों की भीषण टक्कर (Accident) में 10 लोगों की मौत हो गई।
खंडेला-पलसाना मार्ग पर शाम साढ़े चार बजे के लगभग तीन वाहनों की भीषण टक्कर (Accident) में 10 लोगों की मौत हो गई।

सीकर। रविवार को खंडेला-पलसाना मार्ग पर शाम साढ़े चार बजे के लगभग तीन वाहनों की भीषण टक्कर (Accident) में 10 लोगों की मौत हो गई और हादसे में 6 लोग घायल हो गए। गंम्भीर घायलों को इलाज़ के लिए सीकर (Sikar) पहुंचाया गया है। दुर्घटना (Accident) में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

सूचना मिलते ही खंडेला व रानोली थाना पुलिस पहुंची और शवों को पलसाना सीएचसी में और खंडेला सीएचसी में रखवाया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

जानकारी के अनुसार माझी साहब की ढाणी के पास पिकअप और बाइक में टक्कर (Accident) हो गई। इसी दौरान दोनों वाहन ट्रक से जा टकराए। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई।

मरने वालों में 8 लोग पिकअप सवार सहित 2 पति-पत्नी शामिल है। मृतक पिकअप सवार चौमूं उपखण्ड के सामोद थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे है जो नव वर्ष के उपलक्ष में खंडेला गणेश जी के दर्शन कर लौट रहे थे। बाइक सवार पति-पत्नी खंडेला के सुंदरपुरा का रहने वाला था।

पुलिस ने बताया कि हादसे (Accident) में पिकअप पिकअप सवार अरविंद पुत्र प्रदीप रेगर 23, पूनम पत्नी संजय खटीक 26, गोलू पुत्र राकेश खटीक ढाई साल, अजय पुत्र कैलाश खटीक 20, रेखा पुत्री कैलाश खटीक 23, विजय पुत्र कैलाश खटीक 27, अनुराधा पत्नी राकेश कुमार 25 व बाइक सवार 50 साल के बीरबल पुत्र लक्ष्मण गुर्जर निवासी सुंदरपुरा रानोली सीकर उनकी पत्नी 45 साल की जानकी देवी की मौत हो गई।

वही हादसे में आधा दर्जन से अधिक गंभीर घायल बताए जा रहे है । हादसे की सूचना लगते ही सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया घायलों से मिलने एसके अस्पताल सीकर पहुंचे। घटना की जानकारी लगते ही चौमूं विधायक रामलाल शर्मा मृतकों के घर पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *