एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) छोटी उम्र में बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल गिनी चुनी एक्ट्रेस में शामिल है। एक्ट्रेस सारा अली खान आज अपना 26वां जन्मदिन (Actress Sara Ali Khan celebrates her 26th birthday) मना रही हैं। सारा अली खान (Sara Ali Khan) का जन्म 12 अगस्त साल 1995 में हुआ था, वह आज 26 साल की हो चुकी हैं।
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने जन्मदिन (Birthday) पर इस वीडियो को “Quarter century over ! 26 years of living, laughing and loving ” इस कैप्शन के साथ शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने अपने परिवार के फोटोज का ईयर वाइज कोलाज बनाया है। बचपन की यादों (childhood memories) का यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। इस वीडियो पर उनके शुभ चिंतक उन्हें जन्मदिन की खूब बधाईया दे रहे है।
सारा अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में चुलबुले और बिंदास अंदाज के लिए मशहूर हैं। सारा अली खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। जब भी वेकेशन पर जाती हैं तो वहां से अपने फैंस को हमेशा अपने बोल्ड फोटोशूट की सौगात देती हैं। उनके फैंस भी उन पर भरपूर प्यार लुटाते हैं।
बीते दिनों सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने मालद्वीव (Maldives) में काफी लंबा समय बिताया था, उस दौरान की तस्वीरें वह आज भी शेयर करती रहती हैं। सारा अपनी खूबसूरती के साथ अपनी बेबाकी और बिंदास लाइफस्टाइल (Lifestyle) के लिए भी पसंद की जाती हैं।
बता दें कि सारा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ धनुष (Dhanush) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नजर आएंगे। इस फिल्म को आनंद एल राय बना रहे हैं।
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपना करियर फिल्म केदारनाथ (Kedarnath) से शुरू किया था। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत उनके अपोजिट रोल में थे। इस फिल्म को अच्छा रेस्पॉन्स मिला था। इसके बाद वो फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह के अपोजिट दिखीं। सारा (Sara) लव आज कल (Love Aaj Kal) और कुली नंबर 1 (Coolie No. 1) भी कर चुकी हैं।