जयपुर। नागौर सांसद व रालोपा (RLP) सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल (MP Hanuman Beniwal) गुरूवार को लगातार तीसरे दिन गोविन्दगढ पंचायत समिति (Govindgarh Panchayat Samiti) के दौरे पर रहे। उन्होने चिथवाडी, टांकरडा, इटावा भोपजी, सिंगोद खुर्द व आष्टीकला में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Rashtriya Loktantrik Party) से पंचायत समिति व जिला परिषद प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया। चुनाव (Election 2021) प्रचार अभियान के दौरान रालोपा सांसद हनुमान बेनीवाल (MP Hanuman Beniwal) के निशाने पर कांग्रेस(Congress) – भाजपा (BJP) बने रहे। वे चुनावी सभाओं में दोनों ही पार्टियों पर जमकर प्रहार करते हुए दोनों के आपसी गठबंधन होने तक का आरोप लगा रहे हैं।
सांसद हनुमान बेनीवाल (MP Hanuman Beniwal) ने पीपाड़ में रालोपा उम्मीदवारों के खारिज किये नामांकन पत्रों के मामले में भी कांग्रेसी नेताओं पर आरोप लगाया और कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने वाली चुनाव जैसी प्रक्रिया में राजनैतिक दखलंदाजी दुर्भाग्यपूर्ण है। जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में रालोपा उम्मीदवारों के समर्थन में आए बेनीवाल ने अपने तूफानी जन सम्पर्क अभियान में कहा कि आरएलपी गांव,गरीब,किसान (Kisan) व मजदूर के हितों की लड़ाई लड़ रही है।
सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने कहा कि सोलर,तेल व गैस क्षेत्र में काम कर रही कंपनियां भी स्थानीय युवाओं को रोजगार देने में भी उपेक्षा बरत रही है ऐसे में जनता को रालोपा को और अधिक मजबूत करने की जरूरत है ताकि जनहित की लड़ाई मजबूती से लड़ी जा सके। बेनीवाल ने अपने संबोधनों में भाजपा-कांग्रेस पर कड़े प्रहार करते हुए कहा कि सत्ता सुख भोगने के बावजूद यहां के नेताओं ने स्थानीय विकास के कार्यो पर ध्यान ही नहीं दिया।
प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव (Chuttan Yadav) ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड रही हैं, क्योंकि आजादी के दशकों बाद भी गांव के अंतिम छोर पर बैठा व्यक्ति सरकार की सुविधाओं से वंचित हैं। भाजपा तथा कांग्रेस दोनों दलों ने बारी-बारी से राजस्थान की जनता का शोषण किया है। कांग्रेस व भाजपा की सरकार अलग अलग धडो में बटी हुई है, जिससे प्रदेश में केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा आपसी द्वेषता से आमजनता का शोषण कर रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में ‘बोतल’ के चुनाव चिन्ह पर मतदान करने की अपील की। इस दौरान उनके साथ रालोपा नेता व प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव, युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रणदीप सिंह चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश घोसल्या, प्रदेश प्रवक्ता राजपाल चौधरी, प्रदेश सदस्य मोहन निठारवाल साथ रहे।