- मिलावटखोरों के विरूद्व पुलिस थाना कोटपूतली द्वारा बडी कार्यवाही.
- जिला जयपुर ग्रामीण की “शुद्ध के लिये युद्ध” (Shudh ke liye Yudh) अभियान के तहत प्रभावी बड़ी कार्यवाही.
- 200 से 300 रुपए प्रति किलो में बेचते थे नकली घी (Fake Ghee).
जयपुर। जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए “शुद्ध के लिए युद्ध ” (Shudh ke liye Yudh) अभियान के अंतर्गत 2 क्विंटल 15 किलो 510 ग्राम अवैध नकली देशी घी (Fake Ghee) को जब्त कर 6 मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया है। जयपुर ग्रामीण द्वारा पूर्व में भी अभियान के अंतर्गत मिलावट खोरी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 18762 लीटर घी, 20150 किलो मावा, 2350 किलो पनीर व पांच वाहन जब्त 25 मुल्जिमों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक, जिला जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि खाद्यय पदार्थो में मिलावट की रोकथाम के लिए “शुद्ध के लिये युद्ध” अभियान चलाया जा रहा है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोटपूतली, रामकुमार कस्वा तथा वृत्ताधिकारी दिनेश कुमार यादव के निर्देशन में थानाधिकारी महावीर सिंह पु. नि. के नेतृत्व में महावीर सिंह, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी, थाना कोटपुतली, रामू सिंह, सउनि , पुलिस थाना कोटपुतली, सतपाल सिंह हैडकानि.,महेन्द्र सिंह हैडकानि.जमशेद कानि., अनिल कुमार कानि., मुकेश कुमार कानि.,रामानन्द कानि. व नीलम महिला कानि. की एक टीम गठित कर बालाजी मार्केट के पास सब्जी मण्डी के पीछे, NH 08 , सर्विस रोड के पास कुछ गुजराती लोगों द्वारा अवैध रुप से नकली देशी घी (Fake Ghee) बनाकर असली के नाम पर बेचने वाले गिरोह के खिलाफ कार्यवाही की गई ।
2 क्विंटल 15 किलो 510 ग्राम अवैध नकली देशी घी (Fake Ghee) किया बरामद, 6 मुल्जिमों को किया गिरफ्तार :-
उन्होंने बताया कि अवैध नकली देशी घी (Fake Ghee) बनाने वाले 6 मुल्जिमों आकाश घडवी पुत्र प्रकाश घडवी, जाति वाघरी, उम्र 24 साल निवासी कबीर भवन, टेकरा, थाना प्रातीज, जिला सांबरकांटा, गुजरात ,विकाश वाघरी पुत्र रमेश भाई, जाति वाघरी, उम्र 22 साल, निवासी कबीर भवन, टेकरा, थाना प्रातीज, जिला सांबरकांटा, गुजरात, जयंती पुत्र बच्चू भाई, जाति वाघरी, उम्र 40 साल, निवासी कबीर भवन,टेकरा, थाना प्रातीज, जिला सांबरकांटा, गुजरात, भरत भाई पुत्र जगा भाई, जाति बाघेला, उम्र 27 साल, निवासी मोती नगर, बायड, थाना बायड, जिला अरावाली, गुजरात, विलाश पुत्र विजय, जाति वाघरी, उम्र 19 साल, निवासी कबीर भवन, टेकरा, थाना प्रातीज, जिला सांबरकांटा, गुजरात, जयेश पुत्र जयन्ती, जाति वाघरी, उम्र 19 साल, निवासी कबीर भवन, टेकरा, थाना प्रातीज, जिला सांबरकांटा, गुजरात को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने मुल्जिमों के कब्जे से कुल 2 क्विंटल 15 किलो 510 ग्राम अवैध नकली देशी घी (Fake Ghee) बरामद किया है।
200 से 300 रुपए प्रति किलो में बेचते थे नकली घी (Fake Ghee) :-
पुलिस की प्रारम्भिक पुछताछ में सामने आया है कि ये लोग गुजरात से यहां आकर रोज लगभग 2 क्विंटल नकली घी बनाकर आस पास के गांवो मे बेचने जाते थे। गांव मे यह कहकर घी बेचते थे कि गुजरात में पशु ज्यादा होने के कारण घी सस्ता है और गाय का शुद्ध देशी घी बताकर 200 से 300 रुपये प्रति किलो के हिसाब से नकली घी (Fake Ghee) को असली घी बताकर बेचते थे। पुलिस गिरफ्तार मुल्जिमों से गहनता से पूछताछ करने में जुट गई है ।