वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022: जनवरी में वायुयान के जरिए श्रद्धालु कर सकेंगे पशुपतिनाथ के दर्शन, जारी की गई निविदा

देवस्थान मंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना (Senior Citizens Pilgrimage Scheme 2022) के तहत राज्य के 2 हजार श्रद्धालु जनवरी माह में वायुयान द्वारा निःशुल्क नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर का भ्रमण कर सकेंगे।
देवस्थान मंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना (Senior Citizens Pilgrimage Scheme 2022) के तहत राज्य के 2 हजार श्रद्धालु जनवरी माह में वायुयान द्वारा निःशुल्क नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर का भ्रमण कर सकेंगे।

जयपुर। देवस्थान मंत्री (Devasthan Minister) शकुंतला रावत ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना (Senior Citizens Pilgrimage Scheme 2022) के तहत राज्य के 2 हजार श्रद्धालु (Devotees) जनवरी माह में वायुयान द्वारा निःशुल्क नेपाल (Nepal) स्थित पशुपतिनाथ मंदिर (Pashupatinath Temple) का भ्रमण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए निविदा भी जारी कर दी गई है।

रावत ने गुरुवार को यहां देवस्थान विभाग (Devasthan Department) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना (Senior Citizens Pilgrimage Scheme 2022) के तहत अब तक 6 ट्रेनों से 6 हजार से अधिक यात्री विभिन्न तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर सकुशल घर आ चुके हैं तथा शेष यात्री विभिन्न तीर्थ स्थलों पर ट्रेन के जरिए निरंतर जा रहे हैं।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने बताया कि योजना को लेकर प्रदेशवासियों में खासा उत्साह था। प्रदेश भर से 1 लाख से अधिक आवेदन विभाग को प्राप्त हुए, जिनमें से चयनित 20 हजार यात्रियों को ट्रेन और वायुयान के माध्यम से तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जा रही है।

देवस्थान मंत्री ने बताया कि बैठक में 2019 से 2022 तक की मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सभी घोषणाओं को धरातल पर उतारा जा चुका है। उन्होंने अधिकारियों के साथ आगामी बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की।

बैठक में संयुक्त शासन सचिव अजय सिंह राठौड़, आयुक्त प्रज्ञा केवलरामानी, अतिरिक्त आयुक्त ओम प्रकाश जैन सहित अन्य उच्च अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *