प्रॉपर्टी विवाद व पैसों के लालच में पिता की हत्या: रूपये नहीं देने व खाली प्लॉट नाम नहीं करने पर गला दबाकर की हत्या, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

पिता की हत्या (Murder) करने के आरोपी पति-पत्नी को शिवदासपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पिता की हत्या (Murder) करने के आरोपी पति-पत्नी को शिवदासपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जयपुर। प्रॉपर्टी विवाद व पैसों के लालच में पिता की हत्या (Murder) करने के आरोपी पति पत्नी को शिवदासपुरा पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की अग्रिम जांच जारी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण (Deputy Commissioner of Police, Jaipur South) योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस थाना शिवदासपुरा में दिनांक 28.03.2022 को परिवादिया श्रीमती मीना तिवाड़ी ने एक रिपोर्ट पेश कर अपने पुत्र व पुत्र वधु पर अपने पति का अपहरण कर हत्या (Murder) करने का आरोप लगाया था।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

शिवदासपुरा थानाधिकारी मांगी लाल बिश्नोई के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी गजेन्द्र तिवाड़ी निवासी जगतपुरा थाना शिवदासपुरा जयपुर दक्षिण हाल किरायेदार पिरामिड अरबन होम्स एस्टायर गार्डन, थाना बादशाहपुर गुरुग्राम हरियाणा व संध्या मधु निवासी जगतपुरा थाना शिवदासपुरा जयपुर दक्षिण हाल किरायेदार 7 पिरामिड अरबन होम्स एस्टायर गार्डन थाना बादशाहपुर गुरुग्राम हरियाणा को गिरफ्तार किया गया।

शिवदासपुरा थानाधिकारी मांगी लाल बिश्नोई ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया की आरोपी एक तलाक सुदा महिला संध्या मधु के साथ शादी करके गुरुग्राम में रह रहा था। आरोपी पति-पत्नी दोनों गुरुग्राम में किराये के फ्लैट में रहते थे। कमाई सीमित होने व खर्च अधिक होने के कारण इन्होंने अपने पिता पर जो कि एक सरकारी अध्यापक थे, जिस पर खर्चा देने का दबाव बनाते रहते थे। रूपये नहीं देने पर मारपीट की धमकियां देते थे। आरोपिया संध्या मधु अपने ससुर के सैलेरी के रूपये अपने खाते में ट्रांसफर करती रहती थी।

इन दोनों पति-पत्नी से इनके परिवार के अन्य सदस्य नाराज थे। आरोपी व उसकी पत्नी ने मृतक को महल योजना, जगतपुरा अपने निवास स्थान से अपने साथ बहला-फुसलाकर एक स्वीफ्ट कार , कागजात व अन्य दस्तावेज के साथ गुरुग्राम ले गये व गुरुग्राम में ले जाकर रूपये नहीं देने पर व जयपुर स्थित खाली प्लॉट अपने नाम नहीं करने पर गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी एवं बाद में स्वीपट कार को भी बाजार में बेच दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक के दस्तावेज व कार विक्रय सम्बन्धी दस्तावेज बरामद किए है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *