अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस: 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का हुआ सम्मान, शतायु मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने में निभाई भूमिका- मुख्य निर्वाचन अधिकारी

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर शतायु उम्र के मतदाताओं (Voters) का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर शतायु उम्र के मतदाताओं (Voters) का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

जयपुर। शनिवार को बनीपार्क स्थित राजकीय महारानी गर्ल्स सीनियर सैकंडरी स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (International Day Of Older Persons) के उपलक्ष्य पर शतायु उम्र के मतदाताओं (Voters) का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर 7 शतायु उम्र के मतदाताओं (Voters) को माल्यार्पण, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर निर्वाचन आयोग के सभी वरिष्ठ अधिकारी तथा विद्यालय के शिक्षक तथा बालिकाएं मौजूद थीं।

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer) प्रवीण गुप्ता ने कहा कि 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं (Voters) ने मतदान देकर देश में लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाई है तथा इससे भावी पीढ़ी भी प्रेरित होगी।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

उन्होंने निर्वाचन आयोग (Election Commission) द्वारा लाए गए नवाचारों की जानकारी देते हुए बताया की आयोग द्वारा वोटर हेल्पलाइन एप, निर्वाचन साक्षरता जैसे ऑनलाइन कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिससे अधिक से अधिक लोगों तक इन कार्यक्रमों की पहुंच हो सकें। उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर से आयोग द्वारा विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा इसके माध्यम से 17 प्लस उम्र वर्ग के मतदाता (Voters) भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान (Voters) प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हो गई हैं। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा विभिन्न तरह के नवा चारों का परिणाम है कि राजस्थान देश में 96 प्रतिशत ऑनलाइन पंजीयन के साथ प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बताया कि विदेशों में भी महिलाओं को मतदान का अधिकार मिलने में विलंब हुआ था लेकिन भारत में जब मतदान प्रक्रिया की शुरुआत हुई उसी समय महिलाओं को मतदान का अधिकार दिया गया।

गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा 80 प्लस उम्र के सिटीजन मतदान (Voters) के लिए होम वोटिंग का प्रावधान किया गया है। इसके तहत 12D का फॉर्म निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने के पांच दिवस के भीतर भरा जाता है। होम वोटिंग (Home Voting) के माध्यम से आयोग के प्रतिनिधि द्वारा 80 प्लस सिटीजन मतदाता के घर पर आकर उनका मतदान प्राप्त किया जाता है।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने शतायु उम्र के मतदाताओं (Voters) के उज्जवल भविष्य एवं स्वास्थ्य की मनोकामना करते हुए कहा कि इनके मतदान से समाज में मतदान के लिए सकारात्मक माहौल मिला है तथा इससे युवा पीढ़ी भी प्रोत्साहित होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *