हिन्दू धर्म में गाय को माता के रूप में माना जाता है। गाय को समर्पित गोपाष्टमी (Gopashtami 2021) का पर्व (Festival) गुरूवार को मनाया जाएगा। इस दिन महिलाओ द्वारा गाय की पूजा (Worship) की जाती है।
जयपुर (Jaipur) जिले के चौमूं उपखण्ड के गोविंदगढ़ के ग्राम बलेखण स्थित गौलीला गौशाला (Goushala) में इन दिनों गोपाष्टमी (Gopashtami) की तैयारियां जोरो पर चल रही है। गोपाष्टमी से एक दिन पूर्व गायों को खूब सजाया जा रहा है। गाँव की महिलाएं व लड़कियां गायों का महिलाओ की तरह खूब श्रृंगार करने में जुटी हुए है।
गायों के खूब सूरत मेहंदी (Mehandi) लगाई जा रही है। यही नहीं महिलाओं की तरह गायों के आँखों में काजल भी लगाया जा रहा है। महिलाओँ द्वारा गौशाला की गायों के लगाई जा रही मेहंदी शहर में खूब चर्चा का विषय बनी हुई है।
ग्रामीण उत्सुकता से गौशाला में सजी गायों को देखने पहुंच रहे है। लोगों ने गायों पर मेहँदी लगाने वाली महिलाओं व लड़कियों की खूब तारीफ की। आपको बतादें कि हिन्दू धर्म में गाय को माता मानकर पूजा की जाती है। माना जाता है कि गायों के शरीर में देवी देवताओं का वास होता है ।
गौलीला गौशाला के संचालक गौ सेवक मुकेश सौंकिल ने बताया कि गौशाला में गोपाष्टमी ( Gopashtami ) बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। गोपाष्टमी ( Gopashtami ) के दिन गौ माता की 11:15 बजे महा आरती की जाएगी उसके बाद उसके बाद पंगत प्रसादी का कार्यक्रम भी रखा जाएगा । इस अवसर पर अनेक साधू संतो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।