जयपुर । जिला बनाने की मांग को लेकर विधायक सुरेश मोदी के नेतृत्व में डेलीगेशन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) से मुलाकात की। साथ ही जिला बनाने को लेकर सीएम गहलोत के सामने पैरवी की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी नीमकाथाना (Neemkathana) को जिला बनाने को लेकर सकारात्मक दिखाई दिए। साथ ही मांग पत्र देने पहुंचे 11 सदस्यीय डेलीगेशन को सकारात्मक आश्वासन दिया। विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सकारात्मक माहौल में मुलाकात की।
इस दौरान विधायक ने बताया कि नीमकाथाना (Neemkathana) जिला बनाने के सभी मापदंडों को पूरा करता है यदि नीमकाथाना को जिला बनाया जाता है तो सरकार पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा। पीसीसी कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने कहा कि नीमकाथाना को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई सौगातें दी है। ऐसे में जिला बनाने के बाद वित्तीय भार नहीं पड़ेगा।
जनसभा और रैली से दिखाई ताकत:
जिला बनाने की मांग को लेकर नीमकाथाना का हुजूम जयपुर की सड़क पर दिखाई दिया। भीड़ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रैली का एक छोर गवर्नमेंट प्रेस तो दूसरा छोर चौमूूं हाउस सर्किल पर था। हालांकि रैली शांतिपूर्वक और अनुशासन के साथ निकाली गई जिससे शहर में जाम नहीं लगा। पदयात्रा से पहले शहीद स्मारक पर जनसभा का आयोजन किया गया। साथ ही रैली के रुप में लगभग दस हजार नीम का थाना के नागरिक सिविल लाइंस तक पहुंचे। शांतिपूर्वक निकली रैली में सभी नीमकाथाना वासियों ने एक सुर में सीएम अशोक गहलोत से नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग (Demand to make Neemkathana a district) उठाई। रैली की खास बात ये रही कि इसमें जयपुर में रह रहे नीमकाथाना के निवासी भी शामिल रहे। वही कड़ाके की ठण्ड में भी लोग सुबह 10 बजे से ही सभा स्थल पर जुड़ना शुरू हो चुके थे।
नीमकाथाना (Neemkathana) को जिला बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा विधायक मोदी के नेतृत्व में आमजन को साथ ले निकाली थी पदयात्रा:
नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग को लेकर दो जनवरी से नीमकाथाना से पदयात्रा शुरू की गई थी। इस पदयात्रा का जयपुर के रास्ते में सैकड़ों जगह पर भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान विधायक के पैर में छाले भी पड़े लेकिन, नीमकाथाना को जिला बनाने को लेकर वो रुके नहीं। इस दौरान नीमकाथाना के कई जनप्रतिनिधि इस साथ में मौजूद रहे। जयपुर तक रास्ते में विधायक सुरेश मोदी का जगह-जगह ढ़ोल-नगाड़ों के साथ जोर शोर से भव्य स्वागत हुआ। जगह-जगह फुल माला, साफा पहनाया गया। पदयात्रा रविवार को जयपुर पहुंची थी वहीं आज शहीद स्मारक पर जनसभा और सिविल लाइंस तक रैली निकाली।
11 सदस्यीय डेलिगेशन ने सीएम से की मुलाकात:
नीमकाथाना (Neemkathana) को जिला बनाने की मांग को लेकर 11 सदस्यीय डेलिगेशन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सीएमआर में मिला। डेलिगेशन में विधायक सुरेश मोदी, पीसीसी कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, रिटायर्ड आईएएस के एल मीणा, नीमकाथाना पूर्व चैयरमेन त्रिलोक दीवान, उद्योगपति सुंदरमल सैनी सहित किशोर कुमावत,जिला परिषद प्रतिनिधि राजपाल डोई, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रवीण जाखड़, सरपंच शीशपाल सैनी, पंचायत समिति सदस्य भूपेंद्र मावंडा, प्रधान प्रतिनिधि विरेंद्र यादव शामिल रहे।
पदयात्रा में कई वरिष्ठ नेताओं का रहा साथ:
नीमकाथाना (Neemkathana) से शुरू हुई जिला बनाओ यात्रा में विधायक सुरेश मोदी के साथ पीसीसी कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, रिटायर्ड आईएएस के एल मीणा, प्रधान प्रतिनिधि विरेन्द्र यादव, नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष त्रिलोक दिवान सहित कई सामाजिक संगठनों ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया। इस दौरान इन जनप्रतिनिधियों ने विधायक के साथ कदम से कदम मिलाकर नीमकाथाना की आवाज को बुलंद करने का काम किया।