जयपुर । नीमकाथाना (Neemkathana) विधायक सुरेश मोदी के नेतृत्व में नीमकाथाना जिला बनाओं पदयात्रा (Neemkathana District Banao Padyatra) शुक्रवार को पांचवे दिन शाम को चौमूं के उदयपुरिया मोड़ पहुंची। जहा रात्रि विश्राम के बाद शनिवार सुबह पदयात्रा अगले पड़ाव के लिए निकलेगी।
विधायक सुरेश मोदी का जगह-जगह बैड-नगाडो के साथ जोर शोर से भव्य स्वागत हुआ। जगह-जगह फुल माला व साफा पहनाया गया। तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया भी पदयात्रा (Neemkathana District Banao Padyatra) में साथ चले और रींगस के आगे वर्तमान कांग्रेस जिला परिषद सदस्य सोहनी चौधरी ने भी विधायक सुरेश मोदी का स्वागत किया।
विधायक मोदी ने बताया कि 8 जनवरी को विद्याधर नगर पहुंचेगी व 9 जनवरी को जयपुर (Jaipur) में शहीद स्मारक पर पहुंचकर जनसभा की जाएगी, इसके बाद सिविल लाईन पहुंचकर प्रदेश के मुखिया को जिला बनाने का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग लोगो में जोर-शोर से देखने को मिल रही है। पदयात्रा (Neemkathana District Banao Padyatra) में सैकड़ो लोग साथ चल रहे हैं।
रींगस से शुरू हुई पदयात्रा में विधायक सुरेश मोदी, पीसीसी कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, पूर्व सांसद और तारानगर विधायक नरेन्द्र बुडानिया, सीकर जिला प्रमुख कांग्रेस प्रत्याशी और जिला परिषद सदस्या सोहनी चौधरी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा, सुरेश मील खंडेला, हरि सैनी पूर्व सरपंच, भोपाल सरपंच नंदू सैनी, मालाराम सरपंच, सुनील महरडा, राजेश सैनी, श्रवण शर्मा, राकेश जांगिड़ हरि भा, प्रभात राणासर, कमल जाखड़,
विकास पहलवान, रामेश्वर सैनी, छगन शर्मा, प्रेम यादव, रोहित कालावत, प्रहलाद मेहरानिया, सत्येंद्र सिंह, रवि खटाना, संजीव मोदी, लव कुमार झा, अशोक सैनी, रणजीत बुडानिया, अनिल खीचड़, देवेंद्र बिजारणिया, विकास कुमावत, अजय सैनी डूंगरवास, बलदेव यादव, गोकुल गुर्जर, महेंद्र लूणीवाल, अशोक कटारिया, रोहिताश सहित कई नेताओं ने यात्रा में हिस्सा लिया।