जयपुर । चौमूं शहर के श्री भगत बिहारी जी के मंदिर में राजस्थान पुजारी सेवक परिषद (Rajasthan Pujari Sevak Parishad) तहसील शाखा चौमूं की बैठक तहसील अध्यक्ष मुरारी लाल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में सनातन धर्म एवं पुजारी (Priests) हितार्थ बिंदुओं पर चर्चा करते हुए संकल्प पारित किए गए। साथ ही राज्य सरकार को पूर्व में भेजे गए ज्ञापन और मांगों के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
इस दौरान सभी पुजारी (Priests) बंधुओं ने पुजारी प्रोटेक्शन बिल, पुजारियों को मानदेय चालू करवाना, मंदिर की जमीनों और अन्य संपत्तियों से अतिक्रमण हटवाना, देवस्थान बोर्ड से ऐन्यूट्री राशि का भुगतान करवाना, पुजारी (Priests) सेवक राज्य ओबीसी को केंद्र ओबीसी में शामिल करवाना सम्बन्धी कई मांगे सरकार के सम्मन प्रमुखता से रखने का प्रस्ताव लिया।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रतन लाल शर्मा, पंडित राधेश्याम त्रिवेदी, जयपुर जिला अध्यक्ष राम अवतार भारद्वाज, जयपुर (Jaipur) शहर अध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा बैनाड, कथावाचक पंडित खगुल कृष्ण महाराज वृंदावन धाम, वैद्य हनुमान सहाय शर्मा, तहसील अध्यक्ष पं हनुमान सहाय, आंधी तहसील, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंडित लक्ष्मीकांत शर्मा, पंडित उमेश गौड़ , अवधेश दीक्षित, महंत नंदकिशोर गैसका ,
पुजारी (Priests) सांवरमल शर्मा, महंत गंगादास, मंहत राजेंद्र कुमार शर्मा , महंत रामेश्वर लाल स्वामी, महंत गंगादास, महंत नन्दरामदास , महंत सीताराम ,पंडित विश्वनाथ शर्मा, पंडित मनीष शर्मा , पं करुणानिधि गोड , कृष्ण किशोर पारीक , गोपाल गैसका, सत्यनारायण स्वामी, पुजारी, सुनिल कुमार स्वामी सहित
तहसील के बहुत से पुजारियों ने मीटिंग में भाग लिया।