जयपुर/ रेनवाल(विष्णु जाखोटिया)। थानाधिकारी (SHO) सिंघम की विदाई, सिंघम स्टाइल से। जी हां ऐसा हम रेनवाल के थानेदार साहब के लिए कह रहे है। जो अपनी कार्यशैली से आमजन में सिंघम के नाम से जाने जाते है। वैसे यह पहले मौका नहीं है कि कोई थानाधिकारी (SHO) सिंघम के नाम से जाना गया हो, राज्य के कई थानाधिकारी (SHO) अपनी कार्यशैली से इस नाम से आमजन में प्रसिद्ध हुए। आज हम आपको रेनवाल के सिंघम (Singham) यानी कैलाशचन्द्र मीणा की विदाई के बता रहे है।
कुछ अधिकारियों की कार्यशैली ऐसी होती है कि उनकी कार्यशैली आमजन के दिल दिमाग पर ऐसी छाप छोड़ देती है कि लोग उन्हें अपने दिल में बैठा लेते है। ऐसी ही कार्यशैली है सिंघम कहे जाने वाले कैलाशचन्द्र मीणा की। कैलाशचन्द्र मीणा द्वारा कोरोना काल में की गई सेवाएं लोगो बहुत पसंद आई, जिसके चलते आज उनकी विदाई को लोगो ने सिंघम स्टाइल में मनाया।
आम जनता की सेवा करते हुये कब एक अधिकारी आम जनता के चहेते बन जाते है। समय आने पर जनता भी यह प्रमाणित कर देती है कि जनता सिर्फ काम चाहती है । अधिकारी वही बड़ा है जो आम जनता की सुनते हुये समय पर उनके कार्य पूरे कर सके। लेकिन वर्तमान समय में यह बात दूर-दूर तक भी देखने को नही मिलती है। आये दिन अधिकारीओ व आम जनता के विरोध की बात ही देखने को मिलती है तथा इसी के साथ पुलिस प्रशासन के साथ हमेशा आम जनता की अनबन चर्चा का विषय बनी रहती है।
लेकिन इन सबसे दूर जयपुर ग्रामीण पुलिस (Jaipur Rural Police) के रेनवाल पुलिस थाने (Renwal Police Station) के प्रभारी कैलाशचन्द्र मीणा ने मात्र साल भर के कार्यकाल में अपनी कार्यशैली से रेनवाल की जनता पर अमिट छाप छोड कर लोगो के दिल में जगह बनाते हुये पुलिस (Police) की छवि भी अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास वाली बनाई।
थानाप्रभारी (SHO) कैलाशचंद्र मीणा का तबादला बहरोड (Bahrod) होने पर एक बार तो रेनवाल की जनता ने अपना दुख जाहिर किया लेकिन इसको प्रशासनिक व्यवस्था मानते हुये संतुष्टि की। थानाप्रभारी की विदाई के सम्मान कार्यक्रम में शानदार स्वागत करते हुये उनको घोडी पर बिठाकर बैंड बाजे से राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पूरे कस्बे का भ्रमण कराते हुये ऐतिहासिक विदाई दी। नगर भ्रमण के दौरान लोगो ने उनका जगह-जगह स्वागत किया। कही पर माल्यार्पण किया गया तो कही पर राजस्थान की शान साफा बंधाया गया।
यही नहीं मार्ग में कई जगहों पर पुष्पवर्षा की गई और नोट वारे गए। व्यापार महासंघ एवं उससे जुड़े सभी व्यापारिक मण्डल,नगरपालिका मंडल, माहेश्वरी,जैन,अग्रवाल,खण्डेलवाल,कुमावत,मुस्लिम सहित सभी समाज के प्रतिनिधियों,रिक्को,अंबेडकर सेवा संस्थान सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने आगे बढकर थानाप्रभारी कैलाशचंद्र मीणा का स्वागत किया।