WhatsApp Tricks: व्हाट्सएप के इस सीक्रेट फीचर से चोरी छुपे देख सकते है किसी का भी स्टेटस

व्हाट्सएप (WhatsApp) के इस सीक्रेट फीचर से चोरी छुपे देख सकते है किसी का भी स्टेटस
व्हाट्सएप (WhatsApp) के इस सीक्रेट फीचर से चोरी छुपे देख सकते है किसी का भी स्टेटस

व्हाट्सएप (WhatsApp) का उपयोग आज के हाईटेक जमाने में कौन नहीं करता। हर पीढ़ी के लोग आज व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं। चाहे मैसेज भेजना हो या फिर फोटो शेयरिंग करना। लोक डाउन के दौरान तो व्हाट्सएप का शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जिसने उपयोग नहीं किया हो लोग व्हाट्सएप के जरिए ही एक दूसरे से कनेक्टिविटी बनाए हुए थे।

दूरदराज बैठे हुए अपने रिश्तेदारों व दोस्तों के साथ जुड़े रहने का ये एक बेहतर माध्यम है। यही नहीं लोग बिजनेस के लिए भी इसका उपयोग करने लग गए हैं। लोग घर पर रहकर ज्यादातर समय सोशल मीडिया (social media apps) पर ही बीताते हैं। युवाओं में तो व्हाट्सएप (WhatsApp) का बहुत ज्यादा क्रेज है। युवा यूजर्स अपनी प्रोफाइल पिक्चर और WhatsApp Status को समय-समय पर बदलते रहते हैं।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

आपने देखा होगा कि WhatsApp पर किसी का स्टेटस देखते हैं तो सामने वाले को इस बात का पता चल जाता है कि किस-किस ने व्हाट्सएप स्टेटस (WhatsApp Status) चेक किया है।

अधिकतर यूजर्स यह सोचते हैं कि वह किसी दूसरे का स्टेटस भी देख लें और उसे पता भी नहीं चले। हम आपको एक ऐसी ही WhatsApp Trick बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप किसी का भी व्हाट्सएप स्टेटस (WhatsApp Status) देख सकते हैं और सामने वाले को पता तक नहीं चलेगा।

हो सकता है आप में से कई लोगों को इस व्हाट्सएप ट्रिक्स के बारे में पता हो लेकिन यह व्हाट्सएप ट्रिक्स उन लोगों के लिए है जिनको इस बात का पता नहीं है।


आपको बता दें की व्हाट्सऐप में ही एक ऐसा फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप सामने वाले के व्हाट्सऐप स्टेटस देख लेंगे और सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा। इस ट्रिक को ध्यान से समझिए और आप भी एक बार अवश्य ट्राई कीजिए।

व्हाट्सऐप में Read Receipt नाम का एक फीचर दिया गया है। इस फीचर को डिसेबल करने पर सामने वाले को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि आपने उनका मैसेज पढ़ लिया है क्योंकि इस फीचर को डिसेबल करने पर सीन का ब्लू टिक नहीं आता है।

इस फीचर को डिसेबल करने पर मैसेज भेजने वाले को सिर्फ डबल टिक मार्क ही दिखाई देता है। ऐसे में ये पता नहीं चल पाता की आपको रिसीव हुआ मैसेज आपने किस वक्त पढ़ा है। वहीं, इस फीचर का एक और भी फायदा है। जब भी आप किसी का व्हाट्सएप स्टेटस (WhatsApp Status) देखेंगे तो उन्हें इस बात का पता ही नहीं चलेगा की आपने सामने वाले का स्टेटस चेक किया है। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होगी की आपने स्टेटस देखा है।


कैसे करे Read Receipt को डिसेबल:-

Read Receipt फीचर को डिसेबल करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद आपको अकाउंट सेक्शन में प्राइवेसी विकल्प पर टैप करना है।यहां Read Receipt का विकल्प दिया गया है इसे आपको डिसेबल करना होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *