OnePlus 8T चार रियर कैमरे व 65 Watt Warp फास्ट चार्जिंग के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसके नए फीचर्स व क्या है कीमत ?

OnePlus 8T launched in India with four rear cameras and 65 Watt Warp fast charging, know its features and price?
OnePlus 8T चार रियर कैमरे व 65 Watt Warp फास्ट चार्जिंग के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानिए इसके नए फीचर्स व क्या है कीमत ?

OnePlus हर साल ‘T’ सीरीज़ वाले फ्लैगशिप हैंडसेट लाती है। इस बार भी साल के आखिर में कंपनी ने ‘T’ सीरीज का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 8T को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने OnePlus 8T में OnePlus 8 की तुलना में बहुत कुछ नए फीचर्स दिए है। इसकी शुरुआती कीमत 42,999 रुपए है।

कंपनी ने वनप्लस 8 को 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, 30 वॉट फास्ट चार्जिंग और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में उतारा था। जबकि वनप्लस 8T को 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, 65 वॉट फास्ट चार्जिंग और क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस किया है। इसमें प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 865 5G के साथ दिया हुआ है।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

OnePlus 8T का डाइमेंशन 160.7×74.1×8.4 मिलीमीटर और वज़न 188 ग्राम। वनप्लस 8T की इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। यह यूएफसी 3.1 स्टोरेज है।

OnePlus 8T की बैटरी 4,500 एमएएच की है और यह 65 Watt Warp फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। 

OnePlus 8T चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह Sony IMX586 सेंसर है। इसके साथ 123 डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें नाइट स्केप मोड भी दिया गया है। सेल्फी कैमरे को होल-पंच कटआउट में जगह दी गई है। यहां पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। फिलहाल यह फोन दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।


OnePlus 8T को Amazon और OnePlus India की वेबसाइट पर 17 अक्टूबर से उपलब्ध कराया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि इसी दिन अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल शुरू होने वाली है। 16 अक्टूबर को यह स्मार्टफोन अर्ली एक्सेस सेल में भी उपलब्ध होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *