
जयपुर। शुक्रवार को गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज ने मीरा अस्पताल, शिव मार्ग, बनीपार्क, जयपुर (Jaipur) में स्थित मीरा डेन्टल हॉस्पिटल (Meera Hospital) में लगाये गये एक आधुनिकतम माइक्रोस्कोप (Microscope) का उद्घाटन किया।
कार्लजीस कम्पनी (Carlges Company) के रीजनल हेड, मेडिकल प्रोडक्ट्स, नार्थ इंडिया, अभिषेक दीक्षित ने बताया कि साधारणतः आँखों के आपरेशन में माइक्रोस्कोप की आवश्यकता रहती है, परन्तु दाँतों का इलाज भी माइक्रोस्कोप (Microscope) में देखते हुए किया जाता है तो बहुत अच्छी तरह से इलाज होता है।


डेन्टल टूरिज्म को प्रोत्साहन देने के लिये, राजस्थान में पहली बार सन 2007 में डॉ. अमित पाटोदिया ने कार्लजीस जर्मनी का माइक्रोस्कोप (Microscope) मीरा डेन्टल हॉस्पिटल में लगाकर इलाज करना शुरू किया था। अब यह नवीनतम तकनीक (Technique) का माइक्रोस्कोप (Microscope) जर्मनी से मंगाया जाकर लगाया है।
उन्होंने बताया कि इससे मरीज और डाक्टर दोनों को कोरोना से बचाव कार्य में भी सफलता मिलेगी। राजस्थान में प्रथम अवसर है कि एक हाई-टेक डेन्टल सेट अप में यह माइक्रोस्कोप (Microscope) स्थापित करके जनता को उच्चतम क्वालिटी की सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
डॉ. अमित पाटोदिया ने बताया कि इससे डेन्टल ट्यूरिज्म (Dental Tourism) को भी बढ़ावा मिलेगा क्योंकि विदेशी लोग जयपुर भ्रमण के लिए अनेक देशों से आते है, और साथ ही, मीरा डेन्टल हॉस्पिटल (Hospital) में अपना विश्व स्तरीय डेन्टल ट्रीटमेंन्ट (Dental Treatment) कराते हैं।