REET Result 2022 released: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का परिणाम जारी कर दिया गया है। रीट परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in और rajseduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पास होने वाले अभ्यर्थी राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 46500 पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। गौरतलब है कि रीट (REET) का परिणाम अभ्यर्थियों को महज शिक्षक बनने का पात्रता देता है। रीट में सफल अभ्यर्थियों को शिक्षक की नौकरी पाने के लिए अलग से शिक्षक भर्ती परीक्षा देनी होगी जो कि राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग कराएगा।
रीट लेवल-1 में 2.03 लाख और लेवल 2 में 6.03 लाख अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है। परीक्षा तीन शिफ्टों में होने के चलते रिजल्ट में स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाई गई है।
इसका फॉर्मूला वेबसाइट reetbser2022.in पर उपलब्ध है। रीट लेवल-1 का रिजल्ट 63.63 प्रतिशत रहा जबकि लेवल-2 का रिजल्ट 52.19 फीसदी रहा। रीट की पात्रता आजीवन रहेगी।