
जयपुर। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के अग्रिम संगठन राजीव गांधी पंचायती राज संगठन (RGPRS) (Rajiv Gandhi Panchayati Raj Sangathan) की ओर से नए कांग्रेस पार्टी के दूसरी पंक्ति के नेतृत्व की खोज करने के लिए टैलेंट हंट (Talent Hunt) आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में संपन्न हुआ।
संगठन के नवनियुक्त राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सी.बी. यादव ने बताया कि जयपुर (Jaipur) संभाग के कुल 180 जनप्रतिनिधियों ने इसके लिए साक्षात्कार दिया। जिनमें से कुल 25 प्रतिभागियों का चयन भविष्य के नेतृत्व के लिए किया गया है। एआईसीसी (AICC) सचिव सचिन नायक तथा राजस्थान के प्रभारी रोशन रायकवार के मार्गदर्शन में गठित टीमे पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों के वर्तमान एवं पूर्व युवा जनप्रतिनिधियों के साक्षात्कार लिए।


चयनित (Talent Hunt) युवा नेताओं को प्रशिक्षण देकर नई जिम्मेदारियां दी जाएगी। जिन विधानसभाओं में कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व कमजोर है अथवा लगातार 2 या इससे अधिक बार पार्टी चुनाव हार रही है ऐसी विधानसभाओं में नए नेतृत्व को उभारने पर अधिक बल दिया जाएगा। इसके लिए संगठन द्वारा आवेदन प्राप्त किए गए हैं। अब तक 1000 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
4 अप्रैल को अजमेर, 5 अप्रैल को उदयपुर, 6 अप्रैल को जोधपुर, 7 अप्रैल को बीकानेर एवं 8 अप्रैल को कोटा में यह संभाग स्तरीय टैलेंट हंट (Talent Hunt) कार्यक्रम संपन्न होगा। कार्यक्रम का संयोजन विकास बुडानिया एवं दशरथ मीणा द्वारा किया जा रहा है। साक्षात्कार के गुरु एक मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें समकालीन परिस्थितियों के समक्ष कांग्रेस नेतृत्व की चुनौतियों पर प्रकाश डाला गया।
एआईसीसी सचिव सचिन नायक, आरजीपीआरएस राजस्थान के प्रभारी रोशन रायकवार, और जीपीआरएस प्रदेश अध्यक्ष डॉ सी.बी.यादव पीसीसी मुख्यालय प्रभारी रामसिंह कस्वा, जयपुर उप जिला प्रमुख मोहन डागर, पीसीसी सचिव जसवंत गुर्जर, आरजीपीआरएस के प्रतिनिधि बलराम यादव,नटवर सिंह, दशरथ मीणा एवं विकास बुडानिया आदि ने भी संबोधित किया।