‘
जयपुर। गुरूवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने जोबनेर एवं झोटवाडा में 68.15 करोड़ रूपए के विकास कार्यों के शिलान्यास (Foundation Stone) और लोकार्पण (Inauguration) किया। गहलोत ने कहा कि प्रदेश में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की आज पूरे देश में चर्चा है। राज्य सरकार प्रत्येक प्रदेशवासी को पानी, बिजली, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सभी बजट जनकल्याणकारी रहे हैं तथा आने वाला बजट युवाओं और विद्यार्थियों को समर्पित होगा। राज्य सरकार की प्रत्येक योजना के मूल में वंचित वर्गों का उत्थान है।
गहलोत (Chief Minister) उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान के लिए बीसलपुर योजना का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रदेशवासियों को पेयजल एवं सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। किसानों को रबी की फसल की सिंचाई के लिए समुचित विद्युत आपूर्ति के लिए बुधवार को आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री (Chief Minister) गहलोत ने श्री बालाजी गौशाला में जाकर गायों की पूजा-अर्चना की तथा कृषि विभाग द्वारा अनुदानित ट्रेक्टरों की चाबी लाभार्थी किसानों को सौंपी। इस अवसर पर उन्होंने गौशाला परिसर में पौधारोपण भी किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना के तहत लाभार्थियों को 2-2 लाख रूपए की सहायता राशि के चैक सौंपे।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि आमजन के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Mukhymantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) जैसे प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। प्रभारी मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र में वृहद् स्तर पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा पानी एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के लिए उल्लेखनीय विकास कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
समारोह में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी, खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव, आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल, उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत, कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा, सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव, तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, आरटीडीसी चेयरमेन धर्मेन्द्र राठौड, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, विभिन्न विधायकगण, संभागीय आयुक्त अंतर सिंह नेहरा, जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, जनप्रतिनिधिण, वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
ये हुए लोकार्पण:
• उपखंड अधिकारी कार्यालय, जोबनेर
• पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय, जोबनेर
• सहायक निदेशक कृषि कार्यालय, जोबनेर
• मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जोबनेर
• विकास अधिकारी कार्यालय, पंचायत समिति जोबनेर
• तहसील कार्यालय, जोबनेर
• जोबनेर से महला सड़क एवं जोबनेर से रेनवाल सड़क को जोड़ने हेतु बाईपास
• खेल मैदान, ग्राम कालख
• 33/11 केवी जीएसएस का निर्माण, ग्राम भैंसावा
• पशु विज्ञान केन्द्र, जोबनेर
• पशु चिकित्सालय भवन, कंवर का बास
• नलकूप, स्वच्छ जलाशय, उच्च जलाशय, पम्प हाउस एवं पाइप लाइन, लालपुरा
• नलकूप, स्वच्छ जलाशय, उच्च जलाशय, पम्प हाउस एवं पाइप लाइन, हाथोज
• पुस्तकालय भवन निर्माण, ग्राम पंचायत कालवाड
• शमशान में टीनशेड मय विश्राम गृह निर्माण, कंवर का बास
• कालवाड तहसील कार्यालय (क्रमोन्नत)
• प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, झोटवाड़ा को उप निदेशक एवं ब्लॉक वेटेनरी हैल्थ कार्यालय में क्रमोन्नत
ये हुए शिलान्यास:
• नगरपालिका, जोबनेर क्षेत्र में फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना
• खेल मैदान विकास कार्य, ग्राम पंचायत मंडाभोपावास
• सारंग का बास से कालवाड़ सड़क तक सड़क निर्माण
• धानक्या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
• जीएसएस गोदाम, फतेहपुरा