
जयपुर। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर (National Law University, Jodhpur) का 16 वाँ दीक्षांत समारोह (16th Convocation Ceremony) देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के मुख्य आतिथ्य, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संदीप मेहता के विशिष्ट आतिथ्य तथा राजस्थान हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एम.एम. श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। समारोह में छात्रों को डिग्री तथा प्रतिभावान छात्रों को गोल्ड मेडल (Gold Medals) सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संदीप मेहता, राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एम.एम. श्रीवास्तव, वाईस चांसलर प्रो. हरप्रीत कौर ने प्रदान किये तथा रजिस्ट्रार अंकित सिंघल ने मंच संचालन किया।
समारोह के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने दीक्षांत समारोह (Convocation Ceremony) को वर्चूअली संबोधित करते हुए आशीर्वाद के साथ मार्गदर्शन किया।


लॉ यूनिवर्सिटी ने कानून के विभिन्न क्षेत्रों में बीए एलएलबी (आनर्स) में कुल 15 गोल्ड मेडल्स (Gold Medals) प्रदान किये गए जिनमे चौमूं शहर में गर्ल्स कॉलेज के पीछे श्याम कुंज सरोवर डी कॉलोनी की निवासी दो बहिनों नम्रता जेफ़ तथा राशी जेफ़ ने 8 गोल्ड मेडल्स (Gold Medals) जीतकर प्रदेश तथा क्षेत्र व मीणा समाज का नाम रोशन किया । बेटियों के मेडल्स (Gold Medals) प्राप्त करने की खबर लगते ही परिजनों के चौमूं स्थित आवास पर बधाइयाँ देने वालों का तांता लग गया।
आपको बतादें की दोनों बेटियों की माँ सीमा मीणा डोला का बास स्कूल में प्रिंसिपल पद के पर कार्यरत है और राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ सीकर की जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में समाज को सेवाएं भी प्रदान कर रही रही है तो पिताजी रामनिवास मीना राजस्व विभाग में गिरदावर के पद पर कार्यरत है। नम्रता तथा राशी दोनों बहिनें बचपन से ही मेघावी छात्रा होने के फलस्वरूप 10 वीं कक्षा में 10 सीजीपीए अंक प्राप्त करने के साथ ही 12 वीं कक्षा में सीबीएसई बोर्ड की मेरिट में स्थान प्राप्त किया था। कानून में ऑनर्स डिग्री के साथ नम्रता ने सात गोल्ड मेडल (Gold Medals) जीते तो वही राशी ने एक गोल्ड मेडल जीता है।
इससे पहले नम्रता ने यूपीईएस स्कूल ऑफ लॉ, देहरादून द्वारा आयोजित 5 वीं यूपीईएस नेशनल ट्रायल एडवोकेसी कम्पीटीशन 2019 में भाग लेकर देश की मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। बड़ी बहिन नम्रता जेफ़ सिविल सेवा की तैयारी कर रही है तो छोटी बहिन राशी जेफ़ अमरचन्द मंगलदास फर्म में 24 लाख रुपये के पैकेज पर सुविख्यात अधिवक्ता कपिल सिब्बल तथा महेश जेठमलानी के सानिध्य में जॉब कर रही है।
चौमूं मीणा समाज के अध्यक्ष रामचंद्र मीणा ने बताया की इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण क्षेत्र व समाज को गर्व है। मीणा समाज के अध्यक्ष रामचंद्र मीणा, मीडिया प्रभारी शेष मानुतवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश बागड़ी, समाज सेवी चिरंजी मीणा, ओम प्रकाश मीणा, मुकेश हाटवाल, हरि राम मीणा सहित समाज बन्धुओ ने बेटियों की उपलब्धि पर माता -पिता को उनके आवास पर बधाई दी। इसी क्रम में श्याम कुंज सरोवर डी के निवासियों ने भी बधाई दी।
इस दौरान शिक्षक संघ के तहसील अध्यक्ष हनुमान सहाय खटीक, दुर्गा प्रसाद मौर्य, व्याख्याता नरेंद्र सेठी, गणेश राम रैगर ने बधाई दी। इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण क्षेत्र व समाज को गर्व है। सभी ने संगठन की तरफ से समाज की दोनों होनहार बेटियों व उनके माता-पिता को इस कामयाबी के लिए बधाई दी। यह जानकारी मुकेश हाटवाल ने दी।