राजभवन, माउंट आबू में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत, राजस्थानी लोक संगीत, गायन और नृत्य की मनोहारी प्रस्तुतियों से सराबोर हुए मेहमान

राजभवन, माउंट आबू  में सोमवार को पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा दो दिवसीय सांस्कृतिक (Two Day Cultural Program) कार्यक्रमों की शुरुआत राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।
राजभवन, माउंट आबू में सोमवार को पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा दो दिवसीय सांस्कृतिक (Two Day Cultural Program) कार्यक्रमों की शुरुआत राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।

जयपुर । राजभवन, माउंट आबू (Mount Abu) में सोमवार को पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा दो दिवसीय सांस्कृतिक (Two Day Cultural Program) कार्यक्रमों की शुरुआत राज्यपाल (Governor) कलराज मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर राज्य की प्रथम महिला सत्यवती मिश्र भी उपस्थित रहीं।

लोक कलाओं से सजी सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान (Rajasthan) के लोक कलाकारों ने गीत, संगीत और नृत्य की मनोहारी प्रस्तुतियां दी। आरंभ में राज्यपाल ने कलाकारों का अभिनंदन करते हुए उनका स्वागत भी किया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

सांस्कृतिक (Two Day Cultural Program) प्रस्तुतियों की शुरुआत मांड राग में “पधारो म्हारे देस..” लोकगीत से हुई। गाज़ी खां कलाकार समूह के लोक कलाकारों ने बाद में सूफी और निर्गुण भजनों से भी सुनने वालों को सराबोर किया। संध्या में राजस्थानी घूमर, कालबेलिया, भवाई, चरी नृत्य की जब प्रस्तुतियां हुईं तो दर्शक कलाकारों की कला संग भावों में बहते चले गए। संध्या का मुख्य आकर्षण लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत “डेजर्ट सिंफनी” रही। इसमें लोक संगीत, नृत्य और गायन की सबरंगी संस्कृति से कलाकारों ने साक्षात कराया।

कलाकारों ने कमायचा, मोरचंग, सारंगी, ढोल, मृदंग, खड़ताल आदि लोक वाद्य यंत्रों पर सुरीली धुनों की अनूठी जुगलबंदी प्रस्तुत की। छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिला, म्हारो हेलो सुणो नी रामा पीर और बाद में सभी कलाकारों की सामूहिक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम (Two Day Cultural Program) का समापन हुआ।

इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता, राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी गोविंदराम जायसवाल, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता, राज्यों के चुनाव आयुक्त, अधिकारी एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *