
जयपुर । महात्मा ज्योतिबा फुले (Mahatma Jyotiba Phule) के अनुयायी एवं समाज सुधारक संत श्री सुवालाल तंवर की 9वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को एम.जे.एफ. हॉस्पिटल कैम्पस चौमूं में प्रातः 8 बजे प्रार्थना सभा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां परिवारजन, समाज के लोग, स्नेहगण व आमजन द्वारा संत श्री सुवालाल तंवर की मूर्ति के समक्ष पुष्पांजली अर्पित कर एवं हरी भजन कर श्रद्धांजलि दी गई।
गौरतलब है कि यह वहीं स्थान एम.जे.एफ. हॉस्पिटल कैम्पस चौमू है जहां वर्ष 2015 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने संत श्री सुवालाल तंवर की मुर्ति का अनावरण किया था। इसके बाद ग्राम हाडौता में स्थित एमजेएफ वेटेनरी कॉलेज कैम्पस में 17वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) एवं व्याख्यानमाला कार्यक्रम की शुरूआत संत श्री सुवालाल तंवर की फोटो के समक्ष पुष्पांजली अर्पित कर किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयपुर हैरिटेज की मेयर (Mayor of Jaipur Heritage) मुनेश गुर्जर रही, तो वहीं जयपुर विधुत समिति नगर निमग ग्रेटर की चैयरमेन रश्मि सैनी, महात्मा ज्योतिबा फूले संस्थान के राष्ट्रिय अध्यक्ष अनुभव चंदेल विशिष्ठ अतिथि रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता एमजेएफ (MJF) चेयरपर्सन कैलाश राज सैनी ने की तथा कार्यक्रम के संयोजक एमजेएफ पशु चिकित्सा के डीन आर.एन. कच्छावा रहे। समारोह के मुख्य अतिथि जयपुर हैरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर एवं विशिष्ठ अतिथि जयपुर विधुत समिति नगर निमग ग्रेटर की चैयरमेन रश्मि सैनी का डॉ अनिता सैनी, डॉ संगीता सैनी ने माल्यार्पण कर एवं शॉल ओढाकर अभिवादन किया। मंच का संचालन डॉ सुनिल बोगिया एवं डॉ पपेन्द्र सैनी ने किया।
समारोह (Blood Donation Camp) में मुख्य अतिथि जयपुर हैरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर ने कहा कि रक्तदान महादान है, रक्त की एक बूंद किसी की जिंदगी बचा सकती है। इससे बडा कोई पूण्य का कार्य नहीं हो सकता। चैयरपर्सन कैलाश राज सैनी शिक्षा के साथ-साथ हर वर्ष अपने स्व. पिता एवं भाई की पूण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर लगााकर सामाजिक सरोकारो के कार्य करते आ रहे है। मैं उनका आभार व्यक्त करती हु। जयपुर विधुत समिति नगर निमग ग्रेटर की चैयरमेन रश्मि सैनी ने कहा कि रक्तदान जैसे कार्यक्रम (Blood Donation Camp) होते रहने चाहिए एवं युवाओं को भी ऐसे आयोजनों में बढ-चढकर भाग लेना चाहिए।
व्याख्यानमाला कार्यक्रम में मंच के माध्यम से कैलाश राज सैनी ने बताया कि मेरे पिताश्री संत श्री सुवालाल तवर ने 31 वर्ष पहले शिक्षा की ऐसी नींव चौमू ग्रामीण क्षेत्र में रखी कि पूरे भारत वर्ष के विधार्थी एमजेएफ शिक्षण संस्थानो में अध्ययन के लिए आते है। उन्होंने जयपुर जिले का नाम रोशन किया है। मैं अपने पिता संत सुवालाल तवर के पद चिंहो पर चल कर गुणवता शिक्षा की व्यवस्था एवं उत्कृष्ठ समाज सेवा कर रहा हु, जो की संत श्री का आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है।
समारोह में विधायक रामलाल शर्मा, पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, आरएलपी प्रदेश महामंत्री छुट्टन यादव, भाजपा नेता श्याम शर्मा, सैनी समाज के अध्यक्ष घीसालाल सैनी, पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद अधोप्या, दिनेश तिगरिया, मदन लाल जादम, मदन सतरावला, भवन निर्माण समिति अध्यक्ष नन्छूराम बिसनालिया, पार्षद धीरेन्द्र सैनी, अशोक रच्छौया, रमेश चन्द्र सैनी, सायरमल सैनी, पूर्व प्रतिपक्ष नेता शैलेन्द्र चौधरी, पूर्व चैयरमेन गोविंद नारायण सैनी, आशिष दुसाद, नानूराम सैनी,सुरेश फौजी, विकास मीणा, सुरजमल ठेकेदार, हनुमान प्रसाद सैनी, राजुलाल सैनी, के.एल. भाटी, सुरेश सैनी,
लालाराम बलेसरा, राधेश्याम तंवर, गुलाब चंद इंदौरा, रिटायर्ड चीफ इंजनीयर पी एन त्यागी, बंशीधर सैनी, सरपंच गौरीशंकर नेतड,सरपंच कल्याण सहाय शर्मा, सरपंच कजोड जी यादव, पूर्व सरंपच कल्याण सहाय पापटवाण, एडवोकेट गौरव सैनी, आर चन्द्रा रिसोर्ट के निदेशक मुकेश सैनी, यूथ कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि श्रवण सैनी, डॉ हनुमान बराला, डॉ हंसराज चौधरी, सुरेन्द्र गौतम, गोपाल लाल सैनी, अर्जुन यादव, मोहन यादव मुकेश, महावीर कारोडियां, कैलाश पापटवाण, कैलाश रोलावण, राजेन्द्र रोलावण, औमप्रकाश सैनी, गैंदी लाल सैनी, दिनेश सैनी, दानाराम सैनी, रामचन्द्र सैनी, राजकुमार सैनी, शंकर लाल सैनी, जितेन्द्र सैनी, दीपक सैनी आदि ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते विचार व्यक्त किये।
एमजेएफ वेटेनरी कॉलेज कैम्पस में आयोजित हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) में 325 रक्त युनिट एकत्रित किया गया। शिविर में आए हुए सभी अतिथियों एवं आगतुंको ने रक्तदाताओं का हौसला अफजाई करते हुए प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए गये। कैम्पस में आयोजित व्याख्यानमाला में डॉ दिवाकर, डॉ जेनाराम, डॉ सचिन मित्तल, डॉ नवीन, डॉ दिनेश चौहान, डॉ इंदू शर्मा ने रक्तदान व विभिन्न विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत किए। अंत में एमजेएफ चेयरपर्सन कैलाश राज सैनी ने आए हुए सभी अतिथियों एवं आगतुंको का आभार व्यक्त किया।