
- पुलिस ने वारदात का 6 घंटे में किया पर्दाफाश.
- मन्दिर से चोरी की वारदात करने वाला अभियुक्त सौरभ शर्मा गिरफ्तार.
- पुलिस ने अभियुक्त से चोरी का सामान किया बरामद.
जयपुर। पुलिस थाना कोतवाली ने छोटी चौपड़ स्थित रोजगारेश्वर मंदिर (Rojgareshwar temple) में बीती रात अज्ञात चोर द्वारा की गई चोरी का 6 घंटे में ही खुलासा करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की नगद राशि व सामान बरामद कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर, डा. राजीव पचार ने बताया कि 14 सितंबर को रोजगारेश्वर मन्दिर (Rojgareshwar temple) के पुजारी रजनीकान्त दुबे ने पुलिस थाना कोतवाली पर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई की मै 13 सितंबर को रात्रि में 9.00 बजे मन्दिर का गेट बंद कर ताला लगाकर चला गया। 14 सितंबर को सुबह 5.00 बजे घर से आकर देखा तो मन्दिर के दान पात्र का ताला टूटा हुआ था। मैंने दान पात्र देखा तो उसमें 8-9 महिने के चढावे के रू. नहीं थे । मन्दिर का बाकी सामान सम्भाला तो मन्दिर की एक बडी घंटी, दो छोटे लौटे व एक बडा लौटा, दो छोटी चन्दन की कटोरी नहीं मिली। रात में कोई अज्ञात चोर इन्हें चुराकर ले गया। रिपोर्ट पर अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान नरेन्द्र कुमार एएसआई के द्वारा किया गया।


पुलिस उपायुक्त, जयपुर उत्तर ने बताया वारदात की गम्भीरता को देखते हुए धर्मेन्द्र सागर अति. पुलिस उपायुक्त ,जयपुर उत्तर द्वितीय, मेघचंद्र मीना ,सहायक पुलिस आयुक्त ,कोतवाली के निर्देशन एवं यशवंत सिंह ,थानाधिकारी कोतवाली ,जयपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें नरेन्द्र कुमार एएसआई, सुरेन्द्र सिंह हैड कानि., बच्चू सिंह हैड कानि. को शामिल करते हुए एक टीम गठित की गई।
पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा छोटी चौपड पर स्थित कैमरों की सीसीटीवी फुटेज देखी गई। मुखबिर से सूचना पर चौगान स्टेडियम के पास से अभियुक्त सौरभ शर्मा उर्फ सोनू पुत्र राकेश शर्मा उर्फ राम आशरे, जाति ब्राह्मण, उम्र 23 साल, निवासी मकान नं0 5/ 41 भूवरावाली गली, तलिया फजली इमाम, थाना कोतवाली, गुमना बाजार, जिला फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश हाल खाना बदोश फुटपाथ, चांदपोल बाजार, जयपुर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 9274 रू. की राशि , एक मन्दिर का घंटा, दो प्रसाद की प्लेटें, दो लौटें, दो छोटी प्लेंटें, पीतल को बरामद किया है। पुलिसअभियुक्त से और पूछताछ कर रही है।