शंकर लाल माली अध्यक्ष और ओमकार तंवर बने महामंत्री (General Secretary)

Shankar Lal Mali becomes president and Omkar Tanwar becomes general secretary
Shankar Lal Mali becomes president and Omkar Tanwar becomes general secretary
  • महात्मा ज्योतिराव फुले विकास संस्थान के द्विवार्षिक प्रबंध कार्यकरिणी के चुनाव संपन्न.
  • चुनाव अधिकारी प्रहलाद सहाय अधोप्या, संरक्षक व अध्यक्ष माली समाज विकास समिति की देखरेख में हुए चुनाव संपन्न.

जयपुर । जयपुर के चौमूं में महात्मा ज्योतिराव फुले विकास संस्थान के द्विवार्षिक प्रबंध कार्यकरिणी के चुनाव, चुनाव अधिकारी प्रहलाद सहाय अधोप्या, संरक्षक व अध्यक्ष माली समाज विकास समिति तहसील चौमूं केे द्वारा दिनांक 13 सितम्बर को देर रात्रि में सम्पन्न हुए। जिसमें संस्थान के अध्यक्ष पद पर शंकर लाल माली, उपाध्यक्ष पद पर राज कुमार फोटोग्राफर, मंत्री (General Secretary) ओमकार तंवर, सयुक्त मंत्री ओम जी भगत व कोषाध्यक्ष पद पर महेन्द्र कुमार जमालपुरिया निर्वाचित हुए । इस अवसर पर संस्थान मंत्री अनिल कुमार सैनी ने प्रतिवेदन व कोषाध्यक्ष मोहन लाल तंवर ने आय व्यय प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में रामचन्द्र फड्या, मदन लाल मलेरिया, प्रभाती लाल सोनगरा , सीता राम चंदोलिया, हनुमान सहाय चंदोलिया, ओम प्रकाश सिंगोदिया, सूरज मल करवा, किशोर घटावल, सूरज मल, प्रभाती लाल ठेकेदार, दिनेश तिगरिया, घीसा लाल तंवर , कल्याण सहाय पापटवान, छीतर मल खडोलिया, डॉ. सोहन, कैलाश रांई, चन्दा लाल रोलावण, बाबू लाल तंवर, महादेव प्रसाद, प्रभु दयाल अधोपिया,ओमप्रकाश राजोरिया रामेश्वर चंदोलिया, कन्हैया लाल, जगदीश पांच्या, हीरा लाल जादम, छीतर मल बबेरवाल, जयकिशन फड्या केे अलावा संस्थान के अनेक सद्स्य शामिल हुए।
संस्थान अध्यक्ष अर्जुन लाल सिंगोदिया ने सभी का स्वागत व आभार व्यक्त किया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *