REET-2021: पुनः परीक्षा करवाने का निर्णय!

REET-2021: पुनः परीक्षा करवाने का निर्णय!
REET-2021: पुनः परीक्षा करवाने का निर्णय! प्रतीकात्मक फोटो

जयपुर। राजस्थान अध्यापक पात्राता परीक्षा (रीट)-2021 (REET-2021) के द्वितीय स्तर की परीक्षा के दौरान अलवर (Alwar) जिले के कमला देवी महाविद्यालय (Kamala Devi Mahavidyalaya), ढीकवार-मांडल नीमराना परीक्षा केन्द्र पर 26 सितम्बर को प्रशनपत्र पहुंचने में देरी हुई एवं वितरण करते समय परीक्षार्थियों ने देरी के कारण विरोध किया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »


इस दौरान परीक्षा केंद्र में बैठे रहने के बावजूद परीक्षार्थियों (REET-2021) ने बहिष्कार किया। उपरोक्त तथ्यों की लिखित रिपोर्ट आने पर इस केंद्र पर आवंटित 600 परीक्षार्थियों की पुनः परीक्षा (Exam) करवाने का निर्णय सक्षम कमेटी द्वारा लिया जाएगा।

दोपहर के प्रथम स्तर की परीक्षा इस केंद्र पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *