जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE ) ने 12वीं का कॉमर्स (12th Commerce) और विज्ञान (12th Science) का परिणाम जारी कर दिया है। बारहवीं विज्ञान के परिणाम में छात्राओं ने बाज़ी मारी है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारहवीं विज्ञान और कॉमर्स के नतीजे गुरुवार देर रात को जारी कर दिए। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) के प्रशासक सीआर मीणा परिणाम ने जारी किया।
बारहवीं विज्ञान में छात्राओं की सफलता का प्रतिशत रहा 97.39 फीसदी है। बारहवीं विज्ञान में छात्रों की सफलता का प्रतिशत 94.72 फीसदी रहा। बारहवीं विज्ञान में सफल परिणाम 95.65% रहा।
12वीं का कॉमर्स का सफल परिणाम 96.60% रहा। बारहवीं कॉमर्स में छात्राओं की सफलता का परिणाम 98.01 % व छात्रों की सफलता का परिणाम 95 .85% रहा। परीक्षा परिणाम रिजल्ट चेक करने के लिए rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं।
बारहवीं वाणिज्य का सकल परिणाम रहा 96.60% रहा। गत वर्ष के मुक़ाबले विज्ञान और वाणिज्य के परिणाम में आयी गिरावट। गत वर्ष के मुक़ाबले दोनों ही विषयों में लगभग एक प्रतिशत कम रहा परिणाम।