जयपुर। चौमूं थाना (Chomu Police Station) क्षेत्र में पीडिता को डरा धमकाकर अलग-अलग होटलो मे ले जाकर दुष्कर्म (Rape) करने का मामला सामने आया है। पुलिस (Police) ने बताया की आरोपी पीडिता के अश्लील फोटोज व विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा था। फिलहाल पुलिस ने दुष्कर्म (Rape) के आरोपी को 24 घण्टे में ही गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम (Deputy Commissioner of Police, Jaipur West) वंदिता राणा ने बताया कि दिनांक 07-06-2023 को पीड़िता ने एक नामजद रिपोर्ट इस आशय की पेश की अजय ने मुझे डरा धमका कर दोस्ती कर ली, मैने कई बार मना किया किन्तु मुझे जान से मारने तथा परिवार रिश्तेदारी में बदनाम करने की धमकी देकर जनवरी माह में सीकर रोड पर स्थित एक होटल में ले जाकर मेरी ईच्छा के विरुद्ध जबरदस्ती होटल के कमरे में ले जाकर मेरे साथ गलत (Rape) काम किया। वहां से लाकर मुझे मेरे गांव के पास मोटर साईकिल से छोड़ गया तथा मुझे धमकी दी की किसी को इसके बारे में बताया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।
मैं डर गयी और परिवार वालो को इस घटना के बारे में नही बताया। उसके बाद कई बार मुझे मैसेज तथा फोन कर धमकाने लग गया, माह अप्रेल को मुझे परीक्षा के दिनो में कालाडेरा कॉलेज मे मिला और धमकी दी की तुम्हारी अन्तिम कॉलेज परीक्षा के बाद मिलना। दिनांक 03.05.2023 को मै परीक्षा देकर कालाडेरा कॉलेज से बाहर निकली तो उक्त युवक मिल गया और डरा धमकाकर मुझे कालाडेरा में एक रेस्टोरेन्ट में ले जाकर मेरे साथ फिर मेरी इच्छा के विपरित मेरे साथ दुष्कर्म (Rape) किया और धमकी दी कि मैने तेरे फोटो और विडियो भी बना ली है उसके बाद मुझे व मेरे परिवार वालो से मेरी फोटो विडियो फेसबुक पर डालने की धमकी देते हुए 1,50,000 रुपये की मांग कर रहा है आदि। उक्त रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम गठित कर आरोपी को 24 घण्टों के भीतर डिटेन कर पूछताछ व तफ्तीश के बाद अजय उर्फ कालू उम्र 19 साल निवासी आलीसर पुलिस थाना गोविन्दगढ जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया।