30 लाख रुपयों के करीब गुमशदा मोबाईल फोन बरामद: पुलिस ने असल मालिको को मोबाईल फोन किए सुपुर्द, गुमशुदा फ़ोन पाकर मालिक हुए गदगद

पुलिस ने गुमशदा मोबाईल फोन (Missing Mobile Phones) बरामद कर उनके असल मालिकों को सुपुर्द किया।
पुलिस ने गुमशदा मोबाईल फोन (Missing Mobile Phones) बरामद कर उनके असल मालिकों को सुपुर्द किया।

जयपुर। साईबर सैल, जयपुर (उत्तर) (Cyber Cell, Jaipur (North)) व जिला स्पेशल टीम (District Special Team) एवं पुलिस थाना शास्त्रीनगर, नाहरगढ, माणकचौक, संजय सर्किल, जयसिंहपुरा खोर द्वारा विशेष अभियान चलाकर गुमशुदा मोबाइल (Missing Mobile Phones) बरामद किए। बरामदशुदा मोबाइलों में अधिकतर नामी कम्पनियों के महंगे मोबाइल है। पुलिस (Police) ने बरामद मोबाइल उनके असल मालिकों को सुपुर्द कर दिए है। गुमशुदा फोन पाकर मालिकों के चेहरों पर खुशी दौड़ गई।

साईबर सैल, जयपुर (उत्तर) द्वारा प्रतिवर्ष लगभग 1700-1800 गुमशुदा मोबाईल किए जाते है ट्रैस पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जिला जयपुर (उत्तर) के पुलिस थानों पर आमजन द्वारा दर्ज करवाई गई मोबाइल गुमशुदगी (Missing Mobile Phones) रिपोर्टस में गुम हुये मोबाइलों की ट्रेसिंग कर संबंधित मोबाइल मालिकों को लौटाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया था। उक्त अभियान के तहत सुमन चौधरी, अति० पुलिस उपायुक्त (उत्तर-प्रथम ) जयपुर व धर्मेन्द्र सागर अति० पुलिस उपायुक्त (उत्तर-प्रथम) जयपुर के निर्देशन व सुपरविजन में पुलिस थाना शास्त्रीनगर, नाहरगढ, माणकचौक, संजय सर्किल, जयसिंहपुरा खोर जयपुर (उत्तर) पर वर्ष 2022 व 2023 मे दर्ज मोबाईल गुमशुदगियों से संबंधित गुमशुदा मोबाईलों (Missing Mobile Phones) को ट्रैस किया गया था।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

इस पर गठित पुलिस टीम द्वारा वर्ष 2022 व 2023 मे दर्ज मोबाईल गुमशुदगियों से संबंधित ट्रैस गुमशुदा मोबाईलों (Missing Mobile Phones) में से 224 गुमशुदा मोबाइलों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। बरामदशुदा मोबाइलों की वर्तमान बाजार कीमत करीबन 30 लाख रूपये है। मोबाइल धारकों द्वारा अपनी गाढ़ी कमाई से खरीदे गए स्वयं के गुमशुदा मोबाइल सही सलामत एवं चालू हालत में प्राप्त करने पर पुलिस द्वारा किये गये प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की व पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से आमजन में पुलिस के प्रति यह विश्वास जाग्रत हुआ कि पुलिस उनकी जान माल से सुरक्षार्थ सदैव तैयार है। उक्त अभियान के तहत अन्य गुमशुदा मोबाईलों की ट्रैसिंग एवं बरामदगी की कार्यवाही जारी है।

गुमशदा 224 मोबाईल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रूपये है, को बरामद कर असल फोन मालिको को किये गये सपर्द।

साईबर सैल, जयपुर (उत्तर) व जिला स्पेशल टीम एवं पुलिस थाना शास्त्रीनगर, नाहरगढ, माणकचौक, संजय सर्किल, जयसिंहपुरा खोर द्वारा विशेष अभियान चलाकर गुमशुदा मोबाइल किये गये बरामद बरामदशदा मोबाइलों में अधिकतर एप्पल / वन प्लस / ओपों / दीवों जैसी कम्पनियों के है महंगे मोबाइल

साईबर सैल, जयपुर (उत्तर) द्वारा प्रतिवर्ष लगभग 1700-1800 गुमशुदा मोबाईल किए जाते है ट्रैस पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्रीमती राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जिला जयपुर (उत्तर) के पुलिस थानों पर आमजन द्वारा दर्ज करवाई गई मोबाइल गुमशुदगी रिपोर्टस में गुम

हुये मोबाइलों की ट्रेसिंग कर संबंधित मोबाइल मालिकों को लौटाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया था। उक्त अभियान के तहत श्रीमती सुमन चौधरी, अति० पुलिस उपायुक्त (उत्तर-प्रथम ) जयपुर व श्री धर्मेन्द्र सागर अति० पुलिस उपायुक्त (उत्तर-प्रथम) जयपुर के निर्देशन व सुपरविजन में श्री मनोज कुमार कानि. नं. 7197 व श्री नन्छूराम कानि. नं. 9260 साईबर सैल, जयपुर (उत्तर) द्वारा पुलिस थाना शास्त्रीनगर, नाहरगढ, माणकचौक, संजय सर्किल, जयसिंहपुरा खोर जयपुर (उत्तर) पर वर्ष 2022 व 2023 मे दर्ज मोबाईल गुमशुदगियों से संबंधित गुमशुदा मोबाईलों को ट्रैस किया गया था।

इन ट्रैस गुमशुदा मोबाईलों की बरामदगी हेतु श्री चन्द्रपाल सिंह हैड कानि. नं. 72 व श्री कैलाश चन्द कानि. नं. 8296 जिला स्पेशल टीम, जयपुर (उत्तर) एवं श्री मनोज कुमार कानि. नं. 7197 व श्री नन्छूराम कानि नं. 9260 साईबर सैल, जयपुर (उत्तर) तथा श्री बलवीर कानि 9366 पुलिस थाना जयसिहपुरा खोर श्री कुलदीप कानि 9158 थाना ब्रह्मपुरी श्री नमोनारायण कानि. 5100 थाना माणकचौक श्री सोनू सिंह कानि 7840 थाना संजय सर्किल, जयपुर (उत्तर) की एक पुलिस टीम गठित की गई।

इस पर गठित पुलिस टीम द्वारा वर्ष 2022 व 2023 मे दर्ज मोबाईल गुमशुदगियों से

संबंधित ट्रैस गुमशुदा मोबाईलों में से 224 गुमशुदा मोबाइलों को बरामद करने में सफलता

प्राप्त की है। बरामदशुदा मोबाइलों की वर्तमान बाजार कीमत करीबन 30 लाख रूपये है। मोबाइल धारकों द्वारा अपनी गाढ़ी कमाई से खरीदे गए स्वयं के गुमशुदा मोबाइल सही सलामत एवं चालू हालत में प्राप्त करने पर पुलिस द्वारा किये गये प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की व पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से आमजन में पुलिस के प्रति यह विश्वास जाग्रत हुआ कि पुलिस उनकी जान माल से सुरक्षार्थ सदैव तैयार है। उक्त अभियान के तहत अन्य गुमशुदा मोबाईलों की ट्रैसिंग एवं बरामदगी की कार्यवाही जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *