जम्मू। केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू के राजस्थान क्लब (Rajasthan Club) ने गुरुवार को ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह सभागार में राजस्थान दिवस (Rajasthan Day) पर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में डॉ रितु बक्शी डीन स्टूडेंट वेलफेयर और डॉ विनय एडीएसडब्ल्यू ,डॉ बच्चा बाबू एचओडी एमसीएनएम, डॉ अर्चना डॉ भास्कर भोंसले , डॉ शशांक व प्रेस क्लब जम्मू के पूर्व अध्यक्ष अश्विनी कुमार मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम (Rajasthan Day) में राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को उजागर करने वाले व मंत्रमुग्ध कर देने वाले नृत्य प्रदर्शन, देशभक्ति कविताएं और अन्य कार्यक्रम शामिल थे।
राजस्थान क्लब के संस्थापक सूरजभान शर्मा ने जोर देकर कहा कि राजस्थान संस्कृति, बलिदान और देशभक्ति की भूमि है। उन्होंने राजस्थान के गौरवशाली इतिहास और भारत की सांस्कृतिक विरासत में इसके समृद्धि योगदान के बारे में भी विस्तार से बताया ।
यह समारोह एक बड़ी सफलता थी, और केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू (Central University of Jammu) के राजस्थान क्लब को इस तरह के जोश और उत्साह के साथ राजस्थान दिवस मनाने पर गर्व है। क्लब भारत की सांस्कृतिक विविधता और विरासत का जश्न मनाने के लिए भविष्य में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए तत्पर है।