Prime Minister Narendra Modi का जन्मदिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा

Prime Minister Narendra Modi's birthday will be celebrated as 'Seva Saptah'
Prime Minister Narendra Modi’s birthday will be celebrated as ‘Seva Saptah’
  • भाजपा जयपुर देहात उत्तर की जिला कार्ययोजना बैठक हुई आयोजित.
  • प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर व जिलाध्यक्ष रामलाल शर्मा ने ली बैठक.
  • सेवा सप्ताह, आत्मनिर्भर भारत अभियान और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संबंध में हुई चर्चा.

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) जयपुर देहात उत्तर की जिला कार्ययोजना की बैठक शुक्रवार को चौमू स्थित एक निजी गार्डन में आयोजित हुई।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर व जिलाध्यक्ष रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने जिला पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों के साथ आगामी संगठन अभियान, सेवा सप्ताह, आत्मनिर्भर भारत अभियान और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संबंध में चर्चा कर मार्गदर्शन दिया। बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व सरकारी एडवाइजरी का पूर्ण का पालन किया गया।

HD मेकअप, हेयर स्पा, हेयर स्टाइलिंग, स्किन केयर, मैनीक्योर, आदि करवाना चाहते हो?
जेम्स हर्बल ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर
रावत शॉपिंग प्लाजा, चौमूँ , जयपुर
केवल महिलाओं के लिए
AD
जेम्स ब्यूटी पार्लर के बारे में अधिक देखे »

Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिवस (सेवा सप्ताह ) के तहत होंगे कई कार्यक्रम :-

भाजपा जयपुर देहात उत्तर जिलाध्यक्ष व विधायक रामलाल शर्मा (MLA Ramlal Sharma) ने आगामी संगठन अभियान व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिवस पर मनाए जाने वाले सेवा सप्ताह के कार्यक्रमों की जानकारी दी। विधायक शर्मा ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 70 वें जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। सेवा सप्ताह 14 सितंबर से 20 सितंबर तक चलेगा। जिसमें 14 सितंबर को राजस्थान प्रदेश द्वारा दी गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के व्यक्तित्व पर 70 स्लाइड की प्रदर्शनी सोशल मीडिया पर प्रसारित की जाएगी।

15 सितंबर को सिंगल यूज प्लास्टिक को मुक्त कराने के लिए जिले के 70 स्थानों पर अभियान चलाया जाएगा। 16 सितंबर को 70 दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण एवं 70 गरीब भाई बहनों को चश्मा प्रदान करने का कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।

शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 70 वें जन्मदिवस पर मनाए जाने वाले सेवा सप्ताह की 17 सितंबर को जिले के प्रत्येक मंडल में 70 वृक्षारोपण के कार्यक्रम एवं 70 गरीब बस्ती तथा अस्पतालों में कोविड-19 निर्देशों की पालना करते हुए फल वितरित किए जाएंगे। 18 व 19 सितंबर को जिला स्तर पर युवा मोर्चा द्वारा कम से कम 70 लोगों का ब्लड डोनेशन कार्यक्रम एवं स्थानीय अस्पतालों की आवश्यकता अनुसार कम से कम 70 प्लाज्मा डोनेशन करवाए जाएंगे।

शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 70 वें जन्मदिवस पर मनाए जाने वाले सेवा सप्ताह की 20 सितंबर को जिले के 70 शक्ति केंद्र व ग्रामों का चयन कर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। बैठक में भाजपा जयपुर देहात उत्तर महामंत्री जितेंद्र शर्मा, हरदेव यादव, कैलाश ताखर, जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी, गिरिराज शर्मा, विधायक प्रत्याशी महेंद्र पाल मीणा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बादाम देवी वर्मा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गौरव यादव, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष देवनारायण लटाला सहित जिला पदाधिकारी तथा मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *