
मेडतासिटी/ जयपुर। नागौर (Nagaur) जिले के श्री बालाजी में खारिया रोड पर स्थित श्री बालाजी सेवा धाम (Shri Balaji Seva Dham) के प्रांगण में नवनिर्मित श्री बांके बिहारी (Shri Banke Bihari) के सुंदर मंदिर में मूर्ति स्थापना (Idol Installation) एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। रात में भव्य भजन संध्या रखी गई जिसमें दूर-दूर से आए संगीतज्ञों ने रात भर भक्ति रस की धारा बहाई। वृंदावन पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया। आठवें दिन का पंच कुंडी विष्णु महायज्ञ भी हुआ।
आयोजन समिति के सदस्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार रामरतन बिश्नोई ने बताया कि श्रीबालाजी सेवा धाम के पवित्र प्रांगण में गोलोकवासी पंडित नेनूरामजी पंचारिया की सद् प्रेरणा से महामंडलेश्वर आचार्य बजरंगदासजी महाराज ने श्रीबांकेबिहारी बांके बिहारी भगवान का भव्य मंदिर बनवाया है जिसमें स्थापित की जाने वाली मूर्ति वृंदावन में बनवाई गई है, जो एक पैदल यात्री संघ द्वारा यहां लाई गई है । जिसकी स्थापना (Idol Installation) रविवार को दिन में 12:15 बजे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की जाएगी । गहलोत दिन में 12:00 बजे सेवा धाम के निकट अस्थाई हेलीपैड पर उतरेंगे ।


नव स्थापित मूर्ति (Idol Installation) का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रिमोट कंट्रोल से करेंगे अनावरण:
आश्रम में निर्मित पर्णकुटी धाम में दर्शन करेंगे उसके बाद लंबे वाले हनुमान जी के दर्शन करेंगे । श्री बांके बिहारी मंदिर में नव स्थापित मूर्ति (Idol Installation) का रिमोट कंट्रोल से अनावरण करेंगे। मूर्ति की प्रथम महाआरती तथा शिखर पर चढ़ने वाले कलश का पूजन करेंगे । मंदिर के लोकार्पण की नाम पट्टिका का अनावरण भी करेंगे । उसके बाद 12:40 बजे महा मंच पर पहुंचेंगे जहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करके नागौर के लिए प्रस्थान करेंगे ।
आयोजन के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी जिसका हेलीपैड अलग से बना कर तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोजन में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए पचास हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई है ।सैकड़ों संतों का आगमन हो चुका है। उनका भंडारा चल रहा है । मूर्ति स्थापना के लिए 9 दिनों तक पंच कुंडी विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया है जिसका 8वें दिन का यज्ञ शनिवार को किया गया।
श्री बालाजी सेवा धाम का भव्य प्रांगण आज दुल्हन की तरह सजाया गया है। सुंदर मंदिर के पास यज्ञशाला सजाई गई है। विशाल सत्संग पंडाल को फूलों से सजाया है। पर्णकुटी धाम को तथा लंबे वाले हनुमान जी की विशालकाय मूर्ति को रंग रोगन करके सुंदर फूलों से सजाया गया है ।पूरे प्रांगण में शामियाना लगाकर रंगीन मेटिंग बिछाई गई है जिससे परिसर की शोभा में चार चांद लग गए हैं ।
परिसर के सामने ही महामंच के लिए 10 बीघा भूमि पर टेंट लगाया गया है तथा सेवा धाम के पश्चिम दिशा में महा प्रसादी के लिए 8 बीघा भूमि पर टेंट लगाकर भोजन की व्यवस्था की गई है । शनिवार को दिनभर आगंतुकों की कारों का तांता लगा रहा जिनकी पार्किंग व्यवस्था भी दस बीघा भूमि पर की गयी है । नागौर जिले का प्रशासन और सीएम इंटेलिजेंसी के अधिकारियों ने भी तैयारियों की बारीकी से जानकारी ली ।
गत दिनों राजस्थान सरकार के मंत्री बी डी कल्ला, गोविंद राम मेघवाल ने भी मौके का निरीक्षण किया था। बीकानेर के संभागीय आयुक्त के.पवन ,नागौर के जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया, जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने भी तैयारियों का निरीक्षण किया था ।
वृंदावन पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती जी के आगमन पर शनिवार को शाम गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर बड़े-बड़े उद्योगपतियों तथा श्रद्धालुओं व संतो द्वारा स्वागत किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या ,वृंदावन, नासिक, बनारस, प्रयागराज, गुजरात, जयपुर (Jaipur) , दौसा, टोंक ,बीकानेर ,नागौर और जोधपुर से आए अनेक संत महात्माओं ने आचार्य कृष्ण बिहारी शास्त्री के नेतृत्व में नवनिर्मित मूर्ति का विधिवत अभिषेक किया ,जिसे रविवार को मंदिर में स्थापित (Idol Installation) किया जाएगा । (तेजाराम लाडणवा की रिपोर्ट )