जयपुर। शहर में 5 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक होने वाले महानिदेशक और महानिरीक्षक सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर भाजपा और प्रशासन दोनों तैयारियों में जुट गए है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय कार्यक्रम के अनुसार भाजपा प्रदेश कार्यालय में 5 जनवरी को सायं विधायकों व पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इस संबंध में आज भाजपा (BJP) प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, भाजपा संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक के दौरान भाजपा पदाधिकारियों को पीएम मोदी के कार्यक्रम के संबंध में दिशा-निर्देश भी दिये गये।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जयपुर आगमन पर शहर और भाजपा प्रदेश कार्यालय को सजाया जा रहा है। प्रशासन और भाजपा के पदाधिकारी पीएम के कार्यक्रम को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है। प्रभु श्री राम मंदिर के शुभारंभ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा 14 से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया है।
वहीं प्रदेश भाजपा की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। जिसके तहत तीन दिवसीय सघन स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत तीन दिनों तक विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान के चलाया जा रहा है। जिसमें शहर के भीतर 2 जनवरी को महापुरूषों की प्रतिमाओं को स्वच्छ किया गया। वहीं अभियान की इस कडी में धार्मिक स्थलों के साथ सार्वजनिक पार्क तक को साफ किया जा रहा है। भाजपा के इस अभियान में बूथ, मंडल और प्रदेश पदाधिकारियों सहित सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हो रहे है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की गारंटी मतलब कार्य पूरा होने की गारंटी है। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को गारंटी दी थी, भाजपा की सरकार बनने के साथ ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Chief Minister Bhajan Lal Sharma) ने उन गारंटियों को पूरा करने की दिशा में कदम उठाया और 450 में रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना से लोगों को लाभान्वित किया।
भाजपा सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा (Vikas Bharat Sankalp Yatra) के दौरान शिविर लगाए जा रहे है, जहां अधिक से अधिक संख्या में आयुष्मान भारत योजना सहित मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोडने का कार्य किया जा रहा है।