- 12 जिलों के 50 नगर निकायों (Nikay) में सदस्य पदों के लिए.
- 10191 उम्मीदवारों ने किए 13183 नामांकन पत्र दाखिल.
- नामांकन पत्रों की संवीक्षा 1 दिसंबर को होगी.
- अभ्यर्थी 3 दिसंबर अपराह्व 3 बजे तक ले सकते हैं नाम वापस.
- 1775 वार्डो के लिए 2622 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान.
- अध्यक्ष के लिए 14 दिसंबर को होगी लोक सूचना जारी.
जयपुर। 12 जिलों के 50 नगर निकायों (Nikay) में सदस्य पदों के लिए होने वाले चुनाव में नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक 10191 उम्मीदवारों ने 13183 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इन निकायों (Nikay) में 11 दिसंबर को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 13 दिसंबर प्रातः 9 बजे से होगी।
चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि सदस्य पद के लिए 23 नवंबर को लोक सूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। नामांकन पत्र भरने की अंतिम अंतिम तिथि तक 13183 नामांकन प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा 1 दिसंबर प्रातः 10ः30 बजे से होगी। अभ्यर्थी अपने आवेदन 3 दिसंबर अपराह्व 3 बजे तक वापस ले सकते हैं। चुनाव चिन्हों का आवंटन 4 दिसंबर को किया जाएगा, जबकि मतदान 11 दिसंबर को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक होगा।
अध्यक्ष के लिए 14 दिसंबर को होगी लोक सूचना जारी :
नामांकन पत्र 15 दिसंबर अपराह्व 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 16 दिसंबर को होगी, जबकि 17 दिसंबर को अपराह्व 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी। चुनाव चिन्हों का आवंटन 17 दिसंबर को किया जाएगा। अध्यक्ष के लिए मतदान 20 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से अपराह्व 2 बजे तक किया जाएगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा।
1775 वार्डो के लिए 2622 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान:
चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि 43 नगर पालिका और 7 नगर परिषदों के लिए तैयार की गई निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 20 जुलाई 2020 को किया जा चुका है। इसके अनुसार कुल 14 लाख 32 हजार 233 मतदाता हैं, जिनमें से 7 लाख 46 हजार 663 पुरुष, 6 लाख 85 हजार 542 महिला और 28 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 1775 वार्डो के लिए 2622 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।