- हार्ट अटैक एवं ब्रेन हेमरेज जैसी गंभीर बीमारी वाले मरीजों का इलाज अतिशीघ्र हो.
- कोरोना के कारण बेरोजगार हुए लोगों का सरकार मानदेय तय करें.
- फूफाजी की चिंता बुआजी को होनी चाहिए, आपको नहीं
सरकार जिस तरीके से अवैध वीसीआर भर रही है, उसी प्रकार जनता भी इनकी वीसीआर भरने को तैयार बैठी है- रामलाल शर्मा.
जयपुर। विधानसभा कार्यवाही के दौरान कोरोना संकट पर अपने सुझाव देते हुए भाजपा (BJP) प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं चौमूं विधायक रामलाल शर्मा (MLA Ramlal Sharma) ने अपनी बात रखने से पहले सरकार पर कटाक्ष करते हुए मंचासीन सभापति राजेंद्र पारीक (Sabhapati Rajendra Pareek) के लिए कहा कि इस सरकार ने 34 दिन तक मेरे फूफाजी को होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) किया, यह गलत है।
इस पर सभापति पारीक ने कहा ये चिंता आपकी बुआजी को होनी चाहिए,आपको जरूरत नहीं।
इस पर विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि मुझे बुआजी ने ही कहा है तभी मैं आपको कह रहा हूँ। तभी विधानसभा में ठहाकों के बीच विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार को कोरोना पर घेरते हुए कहा कि जब कोरोना की लड़ाई की शुरूआत हुई थी तब हमने एक स्वर में कोरोना की लड़ाई को साथ मिलकर लड़ने की बात कही थी और हम मिलकर इसकी लडाई लड़ेगे।
उन्होंने चौमूं निवासी व्याख्याता सी. एम. खटीक का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान उनके बेटे को ब्रेन हेमरेज हुआ । वे उसे एस. एम.एस. अस्पताल लेकर आए। एसएमएस में कोविड की जांच के नाम पर 8 घन्टे तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई और इमरजेंसी में ब्रेन हेमरेज के कारण उसकी अकाल मौत हो गई।
उन्होनें सरकार से निवेदन किया कि कोविड की जांच के उपर जिन मरीजो को अटैक एवं ब्रेन हेमरेज जैसी गंभीर बिमारियाँ है। उनका ईलाज अतिशीघ्र हो ताकि उनकी अकाल मृत्यु न हो सके। सरकार के कई माननीय सदस्यों ने सरकार की कोरोना पर वाहवाही करते हुए बेहतरीन काम बताया है । परन्तु ये बेहतरीन कार्य हम सब ने मिलकर किया। आपके अकेले से तो ये हो नहीं सकता।
केन्द्र सरकार द्वारा राजस्थान की जनता के लिए कितना टन अनाज दिया, कितने मेडिकल किट दिये, आपकी व्यवस्था सुधारने के लिए।
उन्होनें सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने वाले स्टाफ को शहरी क्षेत्र में लगा दिया गया और जब वह ड्यूटी करके वापस गये तो ना उनके 15 दिन क्वारंटाइन के लिए जगह उपलब्ध करवाई और ना उनके भोजन, पानी की व्यवस्था की गई। साथ सरकार कहती है कि सरकारी अस्पतालों में बेहतरीन व्यवस्थाएँ है। अगर ऐसा होता तो मरीजों को निजी चिकित्सालयों के अन्दर नहीं जाना पड़ता।
साथ ही विधायक रामलाल शर्मा ने कोरोना काल में बेरोजगार (Unemployment) हुए लोगों के लिए अलग से मानदेय तय करने के लिए सरकार को चेताया ताकि उनके परिवार के चूल्हे जल सके।
उन्होने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद जिस तरीके से चोरी, लूटपाट की घटनाएं, सामूहिक आत्महत्या जिस तेजी से बढी है क्या सरकार इन क्राइम की घटनाओं पर अंकुश लगाने का कार्य करेगी। साथ ही सरकार से पूछा कि आरयूएचएस के अंदर कितने बेडो की व्यवस्था की है? तथा अभी लगभग 950 के आसपास मृत्यु है तो क्या सरकार के आगे के लिए माकूल व्यवस्था है?
विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार द्वारा की गई घोषणा पर तंज कसते हुए कहा कि आपने डेढ महिने में 2000 चिकित्सकों की भर्ती की बात कही थी परन्तु आज तक भर्ती नहीं हुई है। कोरोना (Corona Virus) काल के दौरान सरकार को जो माकूल व्यवस्थाएँ करनी थी । उनके अंदर सरकार पूर्ण रूप से विफल हुई है। सरकार द्वारा गरीब लोगों एवं किसानों की अवैध वीसीआर भरवाई जा रही है जिससे आमजन बहुत दुखी है तथा लोगों के अंदर सरकार के प्रति बहुत गुस्सा व्याप्त है।
विधायक शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों की लाखों की अवैध वीसीआर भरी गई है ,वही जनता आने वाले समय में इनकी वीसीआर भरने के लिए तैयार बैठी है।