
जयपुर। जिले के चौमूं के वार्ड नंबर 40 व 41 के लोगों ने बुधवार सुबह पेयजल समस्या (drinking water problem) को लेकर सामोद रोड स्थित जलदाय विभाग (Public Health Engineering Department) की पानी की टंकी पर जा चढ़े और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगो ने सड़क पर जाम भी लगा दिया।


जानकारी के अनुसार आज सुबह 6 बजे जब वार्ड 40 व 41 में पानी की सप्लाई नहीं हुई तो गुस्साए वार्डवासी सामोद रोड स्थित जलदाय विभाग (water supply department) की पानी की टंकी के पास जा पहुंचे। मौके पर वार्ड 43 के लिए पाइप लाइन के लिए खुदे गड्डे को देखा तो लोग गुस्से में हो गए और विरोध प्रदर्शन करते हुए पानी की टंकी पर जा चढ़े। गुस्साए लोगो ने नगरपालिका और पार्षद (Ward Member) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
वही मौके पर उपस्थित वार्ड 41 पार्षद (ward councilor) इमामुद्दीन कुरैशी ने वार्ड 43 पार्षद पर मनमर्जी का आरोप लगाया। पार्षद का कहना है कि पहले वार्ड में पानी की पूर्ति नहीं होती ऐसे में एक वार्ड को क्यों जोड़ा जा रहा है।
वहीं वार्ड पार्षद शायर सैनी का कहना है कि पानी की टंकी के पास लीकेज होने के वजह से इन वार्डों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। लेकिन थोड़ी देर बाद पानी की सप्लाई कर दी गई थी। पाइप लाइन को अभी जोड़ा नहीं गया है।
सूचना मिलते ही चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश कर पानी की टंकी से नीचे उतारा और जाम खुलवाया। हालांकि मामला पूरी तरह शांत हो चुका है लेकिन फिर भी वार्ड के कुछ लोग लीकेज ठीक करने के लिए खोदे गए गड्ढे के पास बैठे हैं। उनका कहना है कि जब तक गड्ढे को पूरी तरह से बंद नहीं कर दिया जाएगा वे यहां से नहीं जाएंगे।